1 अप्रैल से खुल जाएगा कोरोना महामारी के समय से लम्बे समय तक बंद रहा दिल्ली का राष्ट्रीय प्राणी उद्यान

My Bharat News - Article 111 3
1 अप्रैल से लोगों के लिए खुल जाएगा दिल्ली का राष्ट्रीय प्राणी उद्यान

कोरोना महामारी के चलते पिछले एक साल से दिल्ली के राष्ट्रीय प्राणी उद्यान में प्रवेश पर पाबंदी लगी थी. जनवरी में चिड़िया की एक प्रजाति में एविएन इंफ्लुएंजा का मामला सामने आने के बाद उद्यान को बर्ड फ्लू को लेकर सर्विलांस में रखा गया था.

My Bharat News - Article 15 3
कोरोना महामारी के चलते पिछले वर्ष से बंद रहा है दिल्ली का चिड़ियाघर

कोरोना महामारी के चलते एक साल से बंद दिल्ली का राष्ट्रीय प्राणी उद्यान एक बार फिर से खुलने के लिए तैयार है. 1 अप्रैल से खुलने जा रहे राष्ट्रीय प्राणी उद्यान में इस बार लोगों को कोविड-19 के सुरक्षा नियमों, बेहतर सुविधा के साथ साथ जानवरों की कुछ नयी प्रजातियां भी देखने को मिलेंगी.

My Bharat News - Article 65 1
चिडि़याघर खुलने का लंबे समय से इंतजार कर रहे दर्शक अब आसानी से जा सकेंगे लुत्फ उठाने

उद्यान के निदेशक रमेश पांडे ने बताया कि प्रबंधन ने इस एक साल के दौरान यहां का ढांचा सुधारने के साथ साथ जानवरों की नयी प्रजातियों को भी शामिल किया है. उद्यान में प्रवेश के लिए लोग ऑनलाइन या फिर प्रवेश द्वार पर QR कोड का इस्तेमाल कर टिकट बुक कर सकते हैं. लोग एक दिन के दौरान पहले से ही तय समय में उद्यान में प्रवेश कर सकेंगे.

My Bharat News - Article 191
दिल्ली प्राणी उद्यान निदेशक रमेश पांडेय

प्राणी उद्यान के निदेशक रमेश पांडेय ने बताया कि देशभर में कोरोना के समय से बंद रहे चिड़ियाघर देश के कई राज्यों में पहले से खुल चुके हैं.इस महीने की शुरूआत में कोविड 19 को लेकर केन्द्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन में प्राणी उद्यानों को खोलने की अमुमति दी गयी थी.लेकिन हमारे पास इन मानकों को लेकर उचित प्रबंध नहीं थे,साथ ही हम बर्ड फ्लू को लेकर भी चिंतित थे.

My Bharat News - Article 13 3
बर्ड फ्लू के चलते भी दिल्ली जू को अब तक रखा गया था बंद

अब अगर कुछ योजना के अनुसार चलता हैऔर कोई नए प्रतिबंध नहीं लगते हैं तो हम 1 अप्रैल से प्राणी उद्यानों को खोलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.प्राणी उद्यान के निदेशक ने कहा कि हमारा उद्देशय केवल ये नहीं है कि लोग यहां जानवरों को देखने के लिए सिर्फ आयें.वन्यजीव संरक्षणकी शिक्षा भी हमारा एक उद्देश्य है,इसके लिए कई तरह के प्रयास हमारी ओर से लगातार किए जा रहे हैं..

My Bharat News - Article
1 अप्रैल से खुलेगा दिल्ली प्राणी उद्यान