देश के कई राज्यों के अलग-अलग शहरों में रामनवमी और हनुमान जंयती के मौके पर हुई हिंसा का मामला अब सुप्रीमकोर्ट पहुंच गया है,दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा मामले में अबतक 21 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. हिंसा में 8 पुलिसकर्मियों और एक नागरिक सहित 9 लोग घायल हुए हैं,हिंसा से जुड़े करीब 100 वीडियो अबतक सामने आ चुके हैं, वीडियो की मदद से पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुटी है.

कई शहरों में हिंदू त्योहारों के समय हुई हिंसा के मामले को लेकर एडवोकेट सुनील जिंदल ने सुप्रीमकोर्ट में एक याचिका दायर की है,याचिका में उन्होंने लिखा कि एक साथ कई राज्यों में हुई हिंसा केवल संयोग नहीं हो सकती इनका आपस में क्या कनेक्शन है इसकी जांच होनी चाहिए.इसके अलावा याचिका में इन सभी घटनाओं को राष्ट्रीय सुरक्षा से जोड़ते हुए ये भी कहा गया कि,मामले की जांच एनआईए से करवाने की जरूरत है.

आपको बता दें कि,दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसने बाद में हिंसा का रूप ले लिया, पुलिस के मुताबिक, शोभायात्रा में पथराव किया गया और कई वाहनों को आग के हवाले किया गया था. हिंसा में पुलिसकर्मियों समेत कई लोग घायल हुए, जुलूस में तलवारें और हथियार भी लहराए गए थे.

हनुमान जयंती से पहले रामनवमी पर देश के कई राज्यों में हिंसा, पथराव और आगजनी की घटना हुई. दिल्ली, मध्य प्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल, गोवा, महाराष्ट्र, झारखंड, बिहार, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग इलाकों में साम्प्रदायिक तनाव देखने को मिले थे.
Leave a Reply
View Comments