देश की राजधानी दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास हुए धमाके की जांच के दौरान पुलिस को बड़े सबूत मिले हैं.दिल्ली पुलिस को धमाके के बाद घटनास्थल के पर जाने वाले दो संदिग्धों के बारे में जानकारी मिली है.इसके अलावा दिल्ली पुलिस को मौके से एक लिफाफा भी बरामद हुआ है,जिसमें इजरायल के बारे में लिखा है.

खुफिया सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस को शुरूआती जांच के बाद पता चला है कि ब्लास्ट के बाद दो संदिग्ध कैब से उतरकर घटनास्थल वाली जगह पर गए थे.दिल्ली पुलिस ने उस कैब की पहचान कर ली है जस कैब से दोनों संदिग्ध घटनास्थल वाली जगह पर गए थे.साथ ही पुलिस ने कैब के ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी कर दी है और उन दो संदिग्धों के बारे में अहम जानकारी जुटाने में जुटी हुई है.

आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से इजरायल दूतावास के पास हुए बम ब्लॉस्ट वाली जगह से एक जला हुआ दुपट्टा भी बरामद किया है.उसकी भी जांच कर दिल्ली पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सकती है.वहीं इजरायली दूतावास के पास हुए बम ब्लॉस्ट के बाद दिल्ली के अलावा ही महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.मुंबई में रेलवे स्टेशनों और सरकारी दफ्तरों के साथ ही धार्मिक स्थानों परर भी सुरक्षा चौकसी को बढ़ा दिया गया है.आने जाने वाली गाड़ियों की जांच करते हुए मुंबई पुलिस लोगों पर सतर्कता से नजर रख रही है.

दिल्ली में हुए धमाके के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने खुफिया एजेंसियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की.इस मीटिंग में गृह मंत्री अमित शाह ने खुफिया एजेंसियों को निर्देश दिया कि आरोपियों को पकड़ने में दिल्ली पुलिस की मदद करें और जल्द से जल्द मामले को सुलझाया जाए.

Leave a Reply
View Comments