दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में शराब माफिया पर शिकंजा कसने के लिए एक बहुत बड़ा फैसला लिया है.उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली की एक्साइज पॉलिसी में बदलाव करके उन सब फैक्टर को हटाया जा रहा है जिनकी वजह से शराब माफिया अपना अवैध कारोबार चला पाते हैं.

मनीष सिसोदिया ने कहा कि कुछ इलाके ओवर सर्व्ड हैं और कुछ अंडरसर्व्ड हैं जिसकी वजह से लीकर माफिया का करोबार चलता है.20 फीसदी दिल्ली ओवर सर्व्ड है,जहां घरों में कारोबार चलता है.उन्होंने कहा कि दिल्ली में नई शराब की दुकाने नहीं खोली जाएंगी,क्वालिटी की जांच होगी.

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली में शराब का समान वितरण होगा लेकिन कोई नई दुकान नहीं खुलेगी.दिल्ली में अब सरकारी शराब की दुकान नहीं होगी,साथ ही शराब की क्वालिटी चेक करने के लिए सरकार क्वालिटी चेक का अपना एक इंटरनेशनल सिस्टम बनाएगी.

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शराब पीने की लीगल उम्र को घटा दिया है. 25 साल से इसे घटाकर 21 साल कर दिया गया है. इससे कम उम्र के व्यक्ति को ऐसी जगह में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी जहां शराब परोसी जाती है.

यानी अब उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की तरह दिल्ली में भी शराब पीने की लीगल उम्र 21 साल हो गई है.इसके साथ ही अंडरएज ड्रिंकिंग के खिलाफ भी दिल्ली सरकार ने नई मुहिम शुरु करने का फैसला किया है.21 साल से कम उम्र के युवकों को शराब खरीदने के लिए आईडी कार्ड रखना होगा..

Leave a Reply
View Comments