पूर्व केंद्रीय संचार मंत्री पंडित सुखराम का निधन हो गया है. यह जानकारी उनके पोते ने दी. सुखराम 95 साल के थे और सोमवार को दिल का दौरा पड़ा था. उस वक्त उनकी हालत नाजुक थी. ऐसे में उन्हें दिल्ली के एम्स में वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया था. बीते शनिवार उनको तबीयत बिगड़ने के चलते हेलीकॉप्टर के जरिए दिल्ली एम्स लाया गया था.

सुखराम के पोते आश्रय शर्मा ने मंगलवार को देर रात फेसबुक पर पोस्ट करते हुए कहा कि ‘अलविदा दादाजी, अब फोन की घंटी कभी नहीं बजेगी.
आपको बता दें कि, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने 5 बार विधानसभा चुनाव और तीन बार लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी. 2011 में उन्हें भ्रष्टाचार के एक मामले में 5 साल की कैद की सजा सुनाई गई थी. ये मामला 1996 का था, जब वे संचार मंत्री थे. सुखराम के बेटे अनिल शर्मा मंडी से भाजपा के विधायक हैं.

सुखराम साल 1993-1996 के बीच केंद्रीय राज्य मंत्री, संचार (स्वतंत्र प्रभार) थे. पंडित सुखराम पर साल 1996 में संचार मंत्री रहने के दौरान भ्रष्टाचार के आरोप भी लगे थे और साल 2011 में उन्हें 5 साल की सजा भी हुई थी. साल 1996 में उनके बेटे अनिल शर्मा का नाम टेलीकॉम घोटाले में सामने आया था, जिसके बाद अनिल को कांग्रेस से निकाल दिया गया था. साल 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले सुखराम ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर ली थी, लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने दोबारा कांग्रेस का दामन थाम लिया.
Leave a Reply
View Comments