देश की राजधानी दिल्ली की जनता आज कल बिजली कटौती की मार झेल रही है,राजधानी के लोगों को इस भीषण गर्मी में कहीं से राहत नहीं मिल रही है तापमान अपने उच्च स्तर तक पहुंच रहा है तो वहीं बढ़ रहे कोरोना के मामले भी लोगों को घरों में रहने को मजबूर कर रहे हैं लेकिन इतनी सारी परेशानियां होने के बाद भी दिल्ली के लोगों को बिजली की कमी रूला रही है.

दिल्ली में बिजली संकट पर ऊर्जा मंत्री ने लोगों को राहत देने की बात कहे बिना प्लांट्स में हो रही कोय़ले की किल्लत बताई है.बिजली संकट पर ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है,कई प्लांट्स में केवल 1 दिन का कोयला शेष बचा है,प्लांट्स के पास कोई बैकअप नहीं बचा है.
#WATCH | No (power) back up… back up should be that of coal of over 21 days, but at many power plants, less than a day's coal left. Can't function on a day's back up…: Delhi Minister Satyendar Jain on looming power crisis pic.twitter.com/66FpnOeWDe
— ANI (@ANI) April 29, 2022
कोयला संकट पर चिंता जताते हुए उन्होंने आगे कहा कि पावर प्लांट ऐसे काम नहीं करते हैं. 21 दिन का कोयला होना चाहिए, 21 दिन का कोयला ना हो तो कम से कम 7 दिन का कोयला हो,1 दिन से काम नहीं होता है.
दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी को बिजली की आपूर्ति करने वाले पावर प्लांट्स में कोयले की संभावित कमी पर चिंता जताई है. दादरी और ऊंचाहार थर्मल पावर प्लांट से बिजली आपूर्ति बाधित होने से दिल्ली मेट्रो, अस्पतालों और दिल्ली के अन्य महत्वपूर्ण संस्थानों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति प्रभावित हो सकती है, इसलिए दिल्ली सरकार ने केंद्र को पत्र लिखकर थर्मल पावर प्लांट्स को पर्याप्त कोयला उपलब्ध कराने के लिए हस्तक्षेप करने को कहा है.
Leave a Reply
View Comments