रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘सर्विसेज ई-हेल्थ असिस्टेंस एंड टेली-कंसल्टेशन ‘’SEHAT’’ ओपीडी पोर्टल लॉन्च किया. इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि COVID की ये लहर अभूतपूर्व और पहले से कहीं अधिक खतरनाक है, लेकिन रक्षा मंत्रालय ने दूसरी लहर में भी अपनी सेवाएं दी हैं. उन्होंने बताया कि डीआरडीओ ने दिल्ली, लखनऊ, वाराणसी और देश के कई अन्य हिस्सों में कोविड अस्पताल और ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र स्थापित किए हैं, जिससे कोरोना से जंग में काफी मदद मिली है.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि इस ओ पी डी के जरिये थलसेना, नौसेना और वायुसेना तथा पूर्व सैन्यकर्मी सशस्त्र बलों के विशेषज्ञ डॉक्टरों से फोन पर परामर्श ले सकेंगे.

इससे रक्षाकर्मियों के लगभग 4 करोड परिवार को लाभ होगा. इससे सुशासन और डिजिटल भारत के लिए सरकार की प्रतिबद्धता प्रकट होती है. राजनाथ सिंह ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान अत्याधिक समर्पण के साथ लोगों की सेवा करने के लिए सशस्त्र बलों ने जिस तरह से काम किया उसकी प्रशंसा की जानी चाहिए.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वर्तमान में हम जिस दौर से गुजर रहे हैं,निश्चित ही ये हम सबके लिए अप्रत्याशित रहा है. ऐसे कठिन समय के बारे में हमने नहीं सोचा था लेकिन इस दौरान जीवन के अनेक क्षेत्रों में हमने नवीनीकरण और विकास के नए तरीके खोजे हैं आज लॉन्च हो रहा ये पोर्टल इसका बड़ा उदाहरण हैं. रक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना के इस दूसरे दौर में भी रक्षा मंत्रालय ने बढ़-चढ़कर अपनी सेवाएं प्रदान की हैं. इस ओर आप सबके सम्मिलित प्रयास बहुत सराहनीय है.

राजनाथ सिंह ने कहा कि रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने दिल्ली, लखनऊ, गांधीनगर, वाराणसी समेत देश में कई जगहों पर कोविड अस्पताल और ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का निर्माण किया है. हैदराबाद के डॉ रेड्डीज लैब की मदद से डीआरडीओ ने आवश्यक दवा 2-डीजी का उत्पादन किया है. इसके काफी सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं. कई सोर्सेज से जानकारी मिल रही है की 2-डीजी की डिमांड बढ़ी है, मुझे ये कहते हुए खुशी हो रही है कि आज इसके 10,000 पाउच बाजार में आ रहे हैं.
Leave a Reply
View Comments