फेमस सीरियल रामायण में सीता का रोल निभाने वाली दीपिका चिखलिया के ससुर का निधन हो गया है.दीपिका ने अपने ससुर की फोटो के साथ एक भावुक संदेश सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

दीपिका चिखलिया और उनका परिवार में फिलहाल गम का माहौल है क्योंकि उन्होंने हाल ही में अपने करीबी सदस्य को खो दिया है। अभिनेत्री ने अपने ससुर भीखुभाई दहीभाई टोपीवाला के निधन के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी है।

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल नोट शेयर करते हुए लिखा, रेस्ट इन पीस, वह मेरे ससुर थे, लेकिन मुझे हमेशा ऐसा लगता था कि मैं उनकी बेटी हूं,हमेशा सलाह दी और सोचा कि बॉक्स से बाहर हो, पापा आप हमेशा याद आएंगे। आपके लिए प्रार्थना.

रामानंद सागर की तरफ से बनाई गई एपिक सीरीज रामायण में दीपिका ने ‘सीता’ का किरदार निभाया है. अभिनेत्री दीपिका चिखलिया टोपिवाला पिछले साल लॉकडाउन के दौरान सुर्खियों में थीं, तब उनके शो को फिर से दूरदर्शन पर दिखाया गया था.

इस शो ने वापस से वो रिकॉर्ड कायम कर लिया था जैसा अपने शुरुआती दौर में था,लॉकडाउन के दौरन पूरा देश रामयाण को परिवार के साथ मिल कर देखता था.सीरियल की सफलता को देखते हुए इससे जुड़े कलाकार सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हो गए थे.
Leave a Reply
View Comments