नक्सली हमले में गायब हुए CRPF जवान राकेश्वर सिंह की तस्वीर जारी कर कहा हमारे कब्जे में है जवान- – –

My Bharat News - Article
नक्सली हमले में गायब हुए जवान की तस्वीर आई सामने

छत्तीसगढ़  के बीजापुर में हुई नक्सली मुठभेड़ के बाद से लापता सीआरपीएफ जवान राकेश्वर सिंह मनहास की तस्वीर सामने आई है. सीआरपीएफ कमांडो राकेश्वर सिंह की फोटो जारी कर नक्सलियों ने दावा किया है कि जवान सुरक्षित है. वहीं इससे पहले भी नक्सलियों ने कुछ स्थानीय मीडियाकर्मियों को एक पत्र जारी कर कहा था कि लापता जवान उनके कब्जे है.

My Bharat News - Article 1
हमले वाले दिन से ही गायब है सीआरपीएफ का जवान राकेश्वर सिंह

इस बीच छत्तीसगढ़ के एक स्थानीय पत्रकार गणेश मिश्रा ने भी जवान राकेश्वर सिंह मनहास को लेकर बड़ा खुलासा किया है और बताया है कि वह नक्सलियों को कब्जे में हैं. पत्रकार गणेश मिश्रा ने बताया है कि, ‘मुझे नक्सलियों के दो फोन कॉल आए हैं कि एक जवान उनकी गिरफ्त में है.

My Bharat News - Article 09 1
नक्सलियों की ओर से जवान की इसी तस्वीर को जारी कर बताया गया है कि उनके कब्जे में है जवान

 उन्होंने कहा कि जवान को गोली लगी और उसे मेडिकल ट्रीटमेंट दी गई है. नक्सलियों ने कहा कि जवान को 2 दिनों में रिहा कर दिया जाएगा.उन्होंने कहा कि जवान का वीडियो और फोटो जल्द ही जारी किया जाएगा.

My Bharat News - Article 145
बेटे के गायब होने पर मां ने राज्य सरकार से नक्सलियों के कब्जे से छुड़ाने की मांग की है

आपको बता दें कि शनिवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसमें 22 जवान शहीद हो गए और 31 जवान घायल हुए थे. इसके साथ ही 1 जवान राकेश्वर सिंह मनहास लापता हो गए थे.

My Bharat News - Article 012
नक्सलियों की ओर से स्थानीय पत्रकार को की गई थी फोन कॉल

जिनकी तलाश के लिए मां कुंती देवी और पत्नी मीनू ने केंद्र और राज्य सरकार से राकेश्वर को नक्सलियों के कब्जे से छुड़ाने की मांग की है. उनके पिता जगतार सिंह भी सीआरपीएफ में थे. जिनका निधन हो चुका है.