गणतंत्र दिवस के दिन किसान परेड में हुए बवाल की जांच करेगी क्राइम ब्रांच CCTV की मदद से पहचाने जाएंगे उपद्रवी

My Bharat News - Article
ट्रैक्टर रैली में जाते हुए किसान

 देश की राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी के दिन किसानों की ओर से चलाए गए ट्रैक्टर रैली के दौरान हे बवाल के बाद अब दिल्ली पुलिस फुल एक्शन के मूड में नजर आ रही है.मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी दिल्ली में हुए बवाल की जांच अब क्राइम ब्रांच को दी जाएगी.आपको बता दें कि क्राइम ब्रांच की SIT बनाने की तैयारी जोरों पर है जो इस पूरे घटनाक्रम की जांच करेगी.

My Bharat News - Article
दिल्ली की ओर जाते हुए किसान

किसानों की ट्रैक्टर रैली की दौरान हुई हिंसा में अब तक कुल 22 FIR दर्ज कर ली गई हैं.जानकारी दिल्ली पुलिस की ओर से दी गई है.जानाकरी के मुताबिक हिंसा की तह तक जाने के लिए पुलिस अब CCTV फुटेज की मदद ले रही है.जिससे ट्रैक्टर रैली को हिंसा में बदलने वाले उपद्रवियों की पहचान की जा सके.

My Bharat News - Article
लाल किले की ओर जाते हुए आंदोलनकारी किसान

दिल्ली पुलिस ने बताया है कि कल हिंसा के दौरान आईटीओ में एडिशनल डीसीपी सेंट्रल के ऑपरेटर पर तलवार से हमला किया गया था.प्रदर्शनकारियों ने आठ बसों और 17 प्राइवेट गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया है.इस प्रदर्शन में 86 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.

My Bharat News - Article
पुलिस की ओर से लगाई हुई बैरिकेडिंग को तोड़कर प्रवेश करते हुए किसान

गणतंत्र दिवस के दिन देश की राजधानी दिल्ली में हिंसा किसने भड़काई? दिल्ली में अराजकता किसने फैलाई? इसके विलेन कौन-कौन हैं?इनकी धीरे-धीरे पहचान होने लगी है.खुद आंदोलनकारी किसानों ने ऐसे लोगों को चिह्नित किया है, इनमें तीन अहम चेहरे हैं.जिनमें से पंजाबी गायक और अभिनेता दीप सिद्धू, और बठिंडा का गैंगस्टर रह चुका लक्खा सिधाना साथ ही उत्तर प्रदेश के बड़े किसान नेता राकेश टिकैत हैं.

My Bharat News - Article
लाल किले पर आंदोलन करते हुए किसान संगठन

आरोप है कि इन तीनों लोगों ने हिंसा के लिए लोगों को उकसाया.सिंघु बॉर्डर पर मौजूद किसानों ने दावा किया है कि दीप सिद्धू और लक्खा सिधाना ने युवाओं को लाल किले पर जाने के लिए कहा था.जबकि राकेश टिकैत के एक वायरल वीडियो के बाद बीजेपी ने उन पर कई तरह के सवाल उठाए हैं.