देश की राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी के दिन किसानों की ओर से चलाए गए ट्रैक्टर रैली के दौरान हे बवाल के बाद अब दिल्ली पुलिस फुल एक्शन के मूड में नजर आ रही है.मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी दिल्ली में हुए बवाल की जांच अब क्राइम ब्रांच को दी जाएगी.आपको बता दें कि क्राइम ब्रांच की SIT बनाने की तैयारी जोरों पर है जो इस पूरे घटनाक्रम की जांच करेगी.

किसानों की ट्रैक्टर रैली की दौरान हुई हिंसा में अब तक कुल 22 FIR दर्ज कर ली गई हैं.जानकारी दिल्ली पुलिस की ओर से दी गई है.जानाकरी के मुताबिक हिंसा की तह तक जाने के लिए पुलिस अब CCTV फुटेज की मदद ले रही है.जिससे ट्रैक्टर रैली को हिंसा में बदलने वाले उपद्रवियों की पहचान की जा सके.

दिल्ली पुलिस ने बताया है कि कल हिंसा के दौरान आईटीओ में एडिशनल डीसीपी सेंट्रल के ऑपरेटर पर तलवार से हमला किया गया था.प्रदर्शनकारियों ने आठ बसों और 17 प्राइवेट गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया है.इस प्रदर्शन में 86 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.

गणतंत्र दिवस के दिन देश की राजधानी दिल्ली में हिंसा किसने भड़काई? दिल्ली में अराजकता किसने फैलाई? इसके विलेन कौन-कौन हैं?इनकी धीरे-धीरे पहचान होने लगी है.खुद आंदोलनकारी किसानों ने ऐसे लोगों को चिह्नित किया है, इनमें तीन अहम चेहरे हैं.जिनमें से पंजाबी गायक और अभिनेता दीप सिद्धू, और बठिंडा का गैंगस्टर रह चुका लक्खा सिधाना साथ ही उत्तर प्रदेश के बड़े किसान नेता राकेश टिकैत हैं.

आरोप है कि इन तीनों लोगों ने हिंसा के लिए लोगों को उकसाया.सिंघु बॉर्डर पर मौजूद किसानों ने दावा किया है कि दीप सिद्धू और लक्खा सिधाना ने युवाओं को लाल किले पर जाने के लिए कहा था.जबकि राकेश टिकैत के एक वायरल वीडियो के बाद बीजेपी ने उन पर कई तरह के सवाल उठाए हैं.
Leave a Reply
View Comments