क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और डांसर धनाश्री वर्मा ने सोशल मीडिया पर रिलीज किया अपने शादी का वीडियो- –

My Bharat News - Article 12 2
युजवेंद्र चहल और धनाश्री वर्मा ने अपनी शादी का वीडियो केिया शेयर

धनाश्री वर्मा और भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की शादी का वीडियो फाइनली रिलीज कर दिया गया है. दोनों ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए जानकारी दी है. दोनों की वेडिंग फिल्म का पूरा वीडियो धनाश्री वर्मा ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया है.

My Bharat News - Article 111 2
बीते साल 22 दिसंबर को दोनों ने की थी शादी

वीडियो में शादी की तमाम रस्में, मस्ती भरा अंदाज, रिश्तेदारों संग डांस और फेर सब कुछ है. वीडियो के एक क्लिप में धनाश्री वर्मा  हाथों में गेंद भी लिए नजर आ रही हैं.

धनाश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की वेडिंग फिल्म को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है.वीडियो में धनाश्री और चहल का रोमांटिक डांस परफॉर्मेंस भी देखने को मिल रहा है. दोनों ने फैन्स की डिमांड पर अपनी वेडिंग फिल्म को रिलीज किया है.

My Bharat News - Article 121
सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की कई तस्वीरें हुई थी वायरल

आपको बता दें कि युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनाश्री वर्मा ने बीते साल 22 दिसंबर को शादी रचाई थी.जिसके बाद से ही दोनों की शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.

My Bharat News - Article 13
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनाश्री वर्मा दोनों ने ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है वीडियो

 धनाश्री वर्मा  का हाल ही में ‘ओये होये होये’ सॉन्ग रिलीज हुआ है. गाने में धनाश्री वर्मा और जस्सी गिल की केमिस्ट्री देखने लायक है. धनाश्री वर्मा पेशे से एक डॉक्टर हैं, लेकिन डांस के जरिए भी उन्होंने अपनी जबरदस्त पहचान बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

धनाश्री वर्मा के जहां इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या 34 लाख से ज्यादा है तो वहीं यू-ट्यूब पर भी उनके सब्सक्राइबर की संख्या 20 लाख हो चुकी है….