सनकी पति ने पत्नी सहित ससुराल वालों को जलाया जिंदा

My Bharat News - Article AAG 1

कानपुर से दिल दहला देने वाली घटना के बाद से ही हर कोई सकते में है.जहां पत्नी को लेने गए युवक ने साथ में ना चलने पर पत्नी सहित ही पूरे ससुराल वालों को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया.आग की लपटों को तेज उठता देख मौके पर पहुंचकर पड़ोस के लोगों ने घरवालों को बचाने की कोशिश की वहीं मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने भी आग पर काबू पाने की कोशिश की.

My Bharat News - Article

इस पूरे मामले के घटित होने के बाद थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए इलाकों में टीमों का गठन कर दिया गया है.वहीं घायल हुए परिवार के लोगों को अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज किया जा रहा है.आपको बता दें कि पूरा मामला कानपुर के जूही थाना क्षेत्र के रत्तू पुरवा मोहल्ले की है जहां पर रहने वाली लड़की ने हरदोई के बिलगवां निवासी के साथ लव मैरिज की थी.लॉकडाउन के समय से ही महिला अपने मायके में रह रही थी,पति-पत्नी में विवाद होने के चलते महिला अभी तक अपने ससुराल नही गई थी.जिस बात से नाराज होकर पति ने ससुराल पहुंचकर इस घटना को अंजाम दिया.

My Bharat News - Article JAIL 1

वहीं आग में झुलसे लोगों की संख्या 7 बताई जा रही है जिसमें से एक 55 वर्षीय महिला की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है.महिला का शरीर 65 प्रतिशत से अधिक तक झुलस गया है.मौके पर से आरोपी के फरार होने के बाद आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई टीमों को लगाया हुआ है लेकिन पुलिस को अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी है.