Covid 19: विशाल ददलानी के पिता का हुआ निधन, कोरोना के कारण नहीं दे पाए अंतिम विदाई

My Bharat News - Article Music composer Vishal Dadlani saddened by fathers death said 696x392 1

शनिवार को संगीतकार-गायक विशाल ददलानी के पिता मोती ददलानी का 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया। विशाल ददलानी ने इंस्टाग्राम पर बताया कि उनके पिता पिछले तीन-चार दिनों से आईसीयू में थे। उन्होंने पोस्ट में बताया कि इस समय वह कोरोना संक्रमित होने की वजह से आइसोलेशन में हैं और इसी वजह से वह पिता के अंतिम क्षणों में भी उनसे नहीं मिल पाए। इस बारे में विशाल ददलानी ने सोशल मीडिया पर बेहद ही इमोशनल पोस्ट लिखा है।

इंस्टाग्राम पर अपने पिता की एक तस्वीर शेयर करते हुए विशाल ददलानी ने लिखा, “कि वह अंतिम क्षणों में अपने पिता के साथ नहीं हो सकते क्योंकि शुक्रवार को उनकी  कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने आगे लिखा, ” मैंने अपने सबसे अच्छे दोस्त, धरती पर सबसे अच्छे और दयालु आदमी को कल रात खो दिया। मुझे उनसे अच्छा पिता, उनसे बेहतर व्यक्ति या जीवन के उनसे बेहतर शिक्षक कभी नहीं मिल सकता। मुझमें जो कुछ भी अच्छा है वह सिर्फ उनका एक हल्का प्रतिबिंब है।

इस पोस्ट में आगे बताया कि “उनके पिता पिछले 3/4 दिनों से आईसीयू में थे, लेकिन मैं कल उनसे मिलने नहीं जा सका क्योंकि मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव है। मैं अपनी मां को उनके पास रखने तक नहीं जा सकता। यह सबसे कठिन समय है, यह वास्तव में उचित नहीं है। उन्होंने लिखा, “शुक्र है कि मेरी बहन जितनी ताकत के साथ सब कुछ संभाल सकती है, उससे कहीं ज्यादा ताकत के साथ। मुझे नहीं पता कि उनके (पिता) बिना दुनिया में कैसे रहना है। मैं पूरी तरह से खो गया हूं।”