दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने शराब की होम डिलीवरी की मंजूरी दे दी है. दिल्ली सरकार ने देशी और विदेशी दोनों तरह की शराब की होम डिलीवरी की इजाजत दी है. दिल्ली वासी मोबाइल ऐप और ऑनलाइन पोर्टल के जरिए अब घर बैठे आसानी से शराब मंगा सकेंगे.

दिल्ली में शराब पीने के शौकीन लंबे समय से सरकार से शराब की दुकानों को खोलने की मांग कर रहे थे.जिसको देखते हुए उम्मीद जताई जा रही थी कि 31 मई से दिल्ली सरकार लॉकडाउन की शर्तों में ढील देते हुए शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति देगी.

पिछले हफ्ते लॉकडाउन की शर्तों में तो ढील देने की दिल्ली सरकार ने घोषणा की थी लेकिन शराब की दुकानों को खोलने को लेकर कोई बयान नहीं दिया था.

माना जा रहा है कि दिल्ली सरकार ने ये फैसला इसलिए लिया है जिससे शराब के ठेकों और दुकानों के बाहर भीड़ ना लग सके और कोरोना के कम हो रहे मामले फिर से विकराल रूप न ले सकें, क्योंकि अप्रैल महीने में लॉकडाउन की घोषणा होते ही लोग शराब की दुकानों पर धक्का देते नजर आए थे.

देसी या विदेशी शराब को ऑनलाइन ऑर्डर करने के लिए मोबाइल ऐप या ऑनलाइन वेब पोर्टल के जरिए देसी और विदेशी शराब की होम डिलीवरी मिल सकेगी. जहां आप अपनी पसंद की ब्रांड के मुताबिक शराब का आर्डर कर सकेंगे.
Leave a Reply
View Comments