PPE किट पहनकर कोरोना मरीज ने रचाई शादी, गिरफ्तार करने आई पुलिस देखती रही तमाशा

My Bharat News - Article 05

देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है. बेकाबू हो चुके कोरोना पर काबू पाने के लिए कई राज्यों में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागू हैं. इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं को ही इजाजत दी गई है. और किसी भी तरह से सामाजिक जमावड़े की अनुमति नहीं है. हालांकि शादी और अंतिम संस्कार को लेकर शर्तों के साथ छूट है. शादियों और अंतिम संस्कारों में ज्यादा से ज्यादा कितने लोग शामिल हो सकते हैं इसे लेकर राज्य सरकारों की तरफ से अलग-अलग दिशा निर्देश जारी है. मध्यप्रदेश भी कोरोना से बेहाल है. यहां भी हर दिन 11-12 हजार नए मामले सामने आ रहे हैं.

My Bharat News - Article 01

इसी बीच मध्य प्रदेश के रतलाम से अब लापरवाही का एक मामला सामने आ रहा है. जहां एक कोरोना संक्रमित शख्स ने पीपीई किट पहनकर शादी रचाई. इस शादी में दूल्हा-दुल्हन से लेकर पंडित समेत बाकी सभी लोग पीपीई किट पहने हुए दिखाई दिए.

My Bharat News - Article 04

वहीं इस शादी का वीडियो सामने आते ही. ये सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गया. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि. दूल्हा-दुल्हन पीपीई किट पहनकर सात फेरे ले रहे हैं. खास बात यह भी है कि स्थानीय पुलिस को कोरोना संक्रमित दूल्हे की शादी होने की सूचना भी मिल गई थी. इसके बाद पुलिस कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशों के तहत इस शादी को रुकवाने के लिए मौके पर पहुंची भी थी. लेकिन बाद में शादी को पूरा कराने का फैसला लिया गया.

My Bharat News - Article 01 1

इस संबंध में रतलाम के तहसीलदार नवीन गर्ग का कहना है कि 19 अप्रैल को दुल्हा कोरोना पॉजिटिव पाया गया था…उन्होंने आगे बताया कि हम यहां शादी रुकवाने आए थे लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों के अनुरोध और मार्गदर्शन पर शादी को संपन्न कर दिया गया। उन्होंने आगे कहा कि जोड़े ने पीपीई किट पहनकर शादी की ताकि संक्रमण ना फैले।