देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है. बेकाबू हो चुके कोरोना पर काबू पाने के लिए कई राज्यों में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागू हैं. इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं को ही इजाजत दी गई है. और किसी भी तरह से सामाजिक जमावड़े की अनुमति नहीं है. हालांकि शादी और अंतिम संस्कार को लेकर शर्तों के साथ छूट है. शादियों और अंतिम संस्कारों में ज्यादा से ज्यादा कितने लोग शामिल हो सकते हैं इसे लेकर राज्य सरकारों की तरफ से अलग-अलग दिशा निर्देश जारी है. मध्यप्रदेश भी कोरोना से बेहाल है. यहां भी हर दिन 11-12 हजार नए मामले सामने आ रहे हैं.

इसी बीच मध्य प्रदेश के रतलाम से अब लापरवाही का एक मामला सामने आ रहा है. जहां एक कोरोना संक्रमित शख्स ने पीपीई किट पहनकर शादी रचाई. इस शादी में दूल्हा-दुल्हन से लेकर पंडित समेत बाकी सभी लोग पीपीई किट पहने हुए दिखाई दिए.

वहीं इस शादी का वीडियो सामने आते ही. ये सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गया. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि. दूल्हा-दुल्हन पीपीई किट पहनकर सात फेरे ले रहे हैं. खास बात यह भी है कि स्थानीय पुलिस को कोरोना संक्रमित दूल्हे की शादी होने की सूचना भी मिल गई थी. इसके बाद पुलिस कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशों के तहत इस शादी को रुकवाने के लिए मौके पर पहुंची भी थी. लेकिन बाद में शादी को पूरा कराने का फैसला लिया गया.

इस संबंध में रतलाम के तहसीलदार नवीन गर्ग का कहना है कि 19 अप्रैल को दुल्हा कोरोना पॉजिटिव पाया गया था…उन्होंने आगे बताया कि हम यहां शादी रुकवाने आए थे लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों के अनुरोध और मार्गदर्शन पर शादी को संपन्न कर दिया गया। उन्होंने आगे कहा कि जोड़े ने पीपीई किट पहनकर शादी की ताकि संक्रमण ना फैले।
Leave a Reply
View Comments