देशभर में कोरोना का कहर है जारी इस राज्य में दर्ज किये गए कोरोना संक्रमण के 1640 नए मामले

My Bharat News - Article
गुजरात मे एक दिन में दर्ज किये गए कोरोना के 1640 नए मामले

देश में एक तरफ जहां कोरोना वैक्सीनेशन का प्रोग्राम तेजी से चलाया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना ने एक बार फिर से देशवासियों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है.देश में लगातार कोरोना संक्रमण के नए मामले दर्ज किये जा रहे हैं.  इस समय देश के कई राज्य में एक बार फिर कोरोना कहर बनकर टूट रहा है.

My Bharat News - Article 2
कोरोना के बिगड़ते हालातों पर फिर से बढ़ी लोगों की चिंता

गुजरात राज्य में भी एक दिन में कोरोना के 1640 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 4 लोगों की मौत हुई हैं.ये मामले पिछले साल शुरू हुई महामारी के बाद से अब तक एक दिन में दर्ज किए गए सबसे ज्यादा मामले हैं.पिछले साल 27 नवंबर को राज्य में 1607 मामले दर्ज किए गए थे, जो एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले थे.

My Bharat News - Article 00 5
गुजरात राज्य में कोरोना के कुल अबतक 2,88,649 मामले किए गए हैं दर्ज

आपको बतायें कि प्रदेश में कोविड-19 के कुल 2,88,649 मामले हैं. कुल 2,76,348 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है.राज्य में एक्टिव केस 7,847 हैं.जिनमें 73 की हालत नाजुक बनी हुई है और वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं जबकि शेष 7,774 की स्थिति स्टेबल है.वहीं अब तक कुल 4,454 मौतें हो चुकी हैं.बात करें वैक्सीनेशन की तो प्रदेश में अब तक कुल 38,78,186 लोगों को कोविड-19 वैक्सीनेशन दी जा चुकी है.

My Bharat News - Article 2 11
राज्य में बढ़ते कोरोना मामलों के देखते हुए डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने होली को लेकर जारी की है गाइडलाइन

गुजरात में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने आगामी होली के त्योहार को लेकर भी राज्य में कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं.उपमुख्यमंत्री के मुताबिक राज्य मे  सीमित संख्या में ही होलिका दहन को मंजूरी दी गई है.इसके साथ ही राज्य़ सरकार ने बढ़ते मामलों को देखते हुए अगले दिन रंग खेलने पर भी रोक लगा दी है.वहीं स्कूल कॉलेज और ट्यूशन क्लासेस को बंद करने के भी आदेश जारी कर दिए गए हैं.

My Bharat News - Article
गुजरात के साथ ही पंजाब महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में भी बढ़े हैं कोरोना के नए केस


गुजरात ही नहीं देश के कई और राज्यों में भी कोरोना बेकाबू होता जा रहा है.इन राज्यों में महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश शामिल हैं.ये सभी राज्य कोरोना के हॉट स्पॉट बताए जा रहे हैं.ऐसे में राज्य सरकारों द्वारा भी कोविड-19 से बिगड़ते हालातों को देखते हुए लगातार कड़े कदम उठाए जा रहे हैं.

My Bharat News - Article
कोविड-19 से बिगड़ते हालातों को देखते हुए उठाए जा रहे कड़े कदम