देश में कोरोना हुआ बेकाबू 195 दिनों बाद रिकॉर्ड 89 हजार से ज्यादा कोरोना के नए केस आए सामने- –

My Bharat News - Article 433
देश में कोरोना हुआ बेकाबू रिकॉर्ड तोड़ मरीज आ रहे सामने

कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है. रिकवरी के मामले में दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा रिकवरी भारत में हुई है.वहीं कोरोना से हुई मौत के मामले में अमेरिका, ब्राजील और मैक्सिको के बाद भारत का नंबर है.

My Bharat News - Article 321 1
देश में कोरोना संक्रमण की बेकाबू रफ्तार से हालात चिंताजनक हो गए हैं.

देश में कोरोना संक्रमण की बेकाबू रफ्तार से हालात चिंताजनक हो गए हैं.हर दिन कोरोना मामलों का रिकॉर्ड टूट रहा है. देश में छह महीने बाद पहली बार रिकॉर्ड 89 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस सामने आए हैं. 24 मार्च से लगातार 50 हजार से ज्यादा कोरोना केस आ रहे हैं.

My Bharat News - Article 112
पिछले 24 घंटे में 89 हजार 129 नए कोरोना के मरीज आए सामने

 स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 89,129 नए कोरोना केस आए और 714 लोगों की जान चली गई है.हालांकि 44 हजार 202 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले 19 सितंबर को देश में 89 हजार से ज्यादा केस सामने आए थे.

My Bharat News - Article 56
1 फरवरी को इससे पहले 8 हजार 635 नए कोरोना केस किए गए थे दर्ज


एक समय ऐसा था जब देश में कोरोना संक्रमण की संख्या घटने लगी थी. इस साल 1 फरवरी को 8,635  नए कोरोना केस दर्ज किए गए थे. एक दिन में कोरोना मामलों की ये संख्या इस साल सबसे कम थी. देश में अबतक कोरोना वायरस के लिए कुल 24 करोड़ 70 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए.

My Bharat News - Article 087
देश में महाराष्ट्र में अबतक सबसे ज्यादा कोरोना केस आए हैं सामने

देश में हर दिन सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले महाराष्ट्र में आ रहे हैं और सबसे ज्यादा मौत भी यहीं हो रही है. महाराष्ट्र में कल कोरोना वायरस संक्रमण के 47,827 नए मामले सामने आए. महामारी की शुरुआत के बाद से राज्य में एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना मामले सामने आए हैं.वहीं संक्रमण से 202 मरीजों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 55,379 पहुंच गई. राज्य में अब तक संक्रमित हुए रोगियों की कुल संख्या 29,04,076 हो गयी है.

My Bharat News - Article 123
मुंबई में 8 हजार 844 नए मामले आ चुके हैं सामने


मुंबई में 8,844 नए मामले सामने आए. महाराष्ट्र में कल 24,126 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इस तरह कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या राज्य में बढ़ कर 24,57,494 हो गई है. महाराष्ट्र में अभी 3,89,832 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज जारी है.

My Bharat News - Article 1233
देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है

आपको बता दें कि देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 94 फीसदी है. एक्टिव केस बढ़कर 5 फीसदी हो गया है. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का 5वां स्थान है.