देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं,पिछले 24 घंटे में कोरोना के देश में 3 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़े के मुताबिक देश में कोरोना के 3 हजार 303 नए मामले सामने आए हैं.

देश की राजधानी दिल्ली में आंकड़े डरावने वाले हैं,यहां पर 4 दिन से हर रोज हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं.स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सोमवार को दिल्ली में 1 हजार से ज्यादा मामले सामने आए थे.

दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1,367 नए मामले सामने आए हैं, इस दौरान एक मरीज की मौत हो गई. दूसरे नंबर पर हरियाणा है, यहां कोरोना के 535 केस मिले, जबकि एक मौत हुई. तीसरे नंबर पर केरल है, यहां 347 नए केस मिले, जबकि 14 लोगों की मौत हो गई. वहीं, सबसे अधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में 258 नए मरीज मिले और एक की मौत हुई, महाराष्ट्र में 186, तमिलनाडु में 77, कर्नाटक में 126 केस मिले हैं.
IIT मद्रास में 39 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इसके बाद संस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमित छात्रों की कुल संख्या 171 हो गई है. तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव डॉ. जे राधाकृष्णन ने ये जानकारी दी है.
Leave a Reply
View Comments