गौतम अडानी की बढ़ी हुई संपत्ति पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए पूछा सवाल

My Bharat News - Article
गौतम अडानी की संपत्ति बढ़ने पर राहुल गांधी ने पूछा सवाल

भारतीय बिजनेस टाइकून गौतम अडानी इस साल के सबसे अधिक संपत्ति में बढ़ावा करने वाले व्यक्ति बन गए हैं.गौतम अडानी ने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलोन मस्क और जेफ बेजोस को पीछे छोड़ते हुए इस वर्ष अपनी कुल संपत्ति में 16.2 बिलियन डॉलर की बढ़त की है.गौतम अडानी की इस बढ़ी हुई संपत्ति से उनकी कुल संपत्ति अब 50 बिलियन डॉलर हो गयी है.

My Bharat News - Article
बिजनेस टाइकून गौतम अडानी की कुल संपत्ति बढ़ी 16.2 बिलियन,जिस पर राहुल गांधी ने किया सवाल

 उद्योगपति गौतम अडानी की बढ़ी हुई इस संपत्ति पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सवाल किया कि आम लोगों की संपत्ति में साल 2020 में कितना इजाफा हुआ? राहुल गांधी ने अडानी की संपत्ति में हुई बढ़ोतरी की एक खबर को शेयर करते हुए ट्वीट किया, आपकी संपत्ति में साल 2020 में कितना इजाफा हुआ? जीरो…आप जिंदा रहने के लिए संघर्ष करते हैं और वे 12 लाख करोड़ रुपये बना लेते हैं और अपनी संपत्ति में 50 फीसदी का इजाफा करते हैं. क्या आप मुझे बता सकते हैं ऐसा क्यों?

My Bharat News - Article ff
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए पूछा आपकी संपत्ति कितनी बढ़ी 2020 में ?

आपको बता दें कि ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, निवेशकों ने गौतम अडानी के कारोबार में दिलचस्पी ली, इस वजह से ही उनकी प्रॉपर्टी में बढ़ोतरी हुई. अडानी के पोर्ट्स से लेकर पावर प्लांट्स के कारोबार में पिछले कुछ महीनों से निवेशकों ने काफी निवेश किया है. इस वजह से उनके शेयरों में भी उछाल देखने को मिला है. इससे अडानी की संपत्ति में बढ़ोतरी हुई है.

My Bharat News - Article kkhb
राहुल गांधी ने कहा आप जीने के लिए संघर्ष कर रहे हैं,जबकि उसने 12 लाख करोड़ कमाकर बढ़ाई 50 प्रतिशत संपत्ति

बताया जा रहा है कि गौतम अडानी की कुल संपत्ति 2021 में 16.2 बिलियन डॉलर से बढ़कर 50 बिलियन डॉलर हो गई है. ऐसे में अडानी इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कारोबारी बन गए हैं. वहीं इस मामले में अडानी ने अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को भी पीछे छोड़ दिया.

My Bharat News - Article 122
इस साल कमाई के मामले में गौतम अडानी ने जेफ बेजोस और एलन मस्क को भी छोड़ा पीछे