उत्तर प्रदेश में कोरोना के बिगड़ते हालात पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में अपनी टीम-11 के साथ बैठक की.बैठक के दौरान सीएम ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया और नाइट कर्फ्यू के दौरान किसी भी तरह की ढीला हवाली करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात कही है.सीएम योगी ने टीम 11 के साथ बैठक कर प्रयागराज में भी हालात का जायजा लेने पहुंचे.

प्रयागराज पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के दौरान सुरक्षा अधिकारी उस वक्त चौंक गए जब अचानक एक विधायक की गाड़ी सीएम की फ्लीट के बीच में आ गई. इसे सीएम की सुरक्षा के लिए गंभीर मानते हुए विधायक की गाड़ी को तत्काल रोका गया, जिसके बाद विधायक की गाड़ी का चालान भी कर दिया गया।.

कोरोना के बढ़ते मामलों की समीक्षा के लिए प्रयागराज आए सीएम योगी आदित्यनाथ के स्वागत के लिए भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेताओं और जनप्रतिनिधियों के साथ कौशाम्बी के विधायक संजय गुप्ता भी पहुंचे थे. सीएम योगी आदित्यनाथ का काफिला आगे बढ़ा तो विधायक की गाड़ी भी काफिले के साथ चल दी, लेकिन कुछ समय बाद ही विधायक की गाड़ी अचानक सीएम योगी आदित्यनाथ की फ्लीट के बीच में आ गई. फ्लीट में शामिल सीएम के सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल इसका संज्ञान लिया, विधायक की गाड़ी को रोका गया और उसका चालान भी काट दिया गया.

प्रयागराज पहुंचे सीएम आई ट्रिपल सी में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बैठक के बाद सीएम एसआरएन अस्पताल का निरीक्षण करने जाएंगे. सीएम के साथ बैठक में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह और नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी मौजूद रहें हैं. प्रयागराज के बाद सीएम वाराणसी जाएंगे, इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री और चिकित्सा शिक्षा मंत्री को कोरोना हालात की समीक्षा के लिए चार-चार जिलों के दौरे पर जाने को कहा है.

Leave a Reply
View Comments