लखनऊ में 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर बैठकों का दौर जारी है. जिसको लेकर बीजेपी महासचिव बीएल संतोष और प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह दूसरी लखनऊ पहुंचे है. वहीं इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के घर लंच करने पहुंचे.

बता दें कि हाल ही में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे की बेटे की शादी हुई थी. इसी सिलसिले में ये लंच का आयोजन डिप्टी सीएम द्वारा अपने आवास पर किया गया था. जहां सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे थे इस दौरान उन्होंने डिप्टी सीएम के बेटे और बहु को आशीर्वाद दिया.

इस बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा संघ और बीजेपी के बड़े नेताओं को इस लंच के लिए न्योता दिया गया था. जिसमें बीएल संतोष और कृष्ण गोपाल भी शामिल थे.जानकारी के मुताबिक लंच के बाद सीएम योगी तुरंत वहां से निकल गए थे.

वहीं बीजेपी की अहम बैठक शाम को होनी है. इस बैठक में बीजेपी महासचिव बीएल संतोष और प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह, सीएम योगी के साथ चर्चा करेंगे. बताया जा रहा है कि इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और संगठन महामंत्री सुनील बंसल भी शामिल हो सकते है.
Leave a Reply
View Comments