ग्वालियर में बस और ऑटो की भीषण टक्कर में 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है.पुरानी छावनी पर बस और ऑटो की भिड़ंत में 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस दर्दनाक दुर्घटना के बाद घटनास्थल का दृश्य बेहद ही खतरनाक था.ग्वालियर में आनंदपुर ट्रस्ट अस्पताल के सामने आज सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया.ऑटो और बस की टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि भीषण टक्कर में मरने वालों में 12 महिलाएं थीं वहीं ऑटो चालक की भी मौत हो गयी है.घटना में घायल हुए 3 अन्य लोगों को अस्पताल ले जाया गया,जहां उनकी हालत भी नाजुक है.टक्कर इतनी भीषण थी कि हादसे में ऑटो के परखच्चे उड़ गए हैं.

बताया जा रहा है कि ऑटो ग्वालियर से मुरैना रोड पर चमन पार्क की तरफ जा रहा था जिसमें आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए रसोई में खाना बनाने का काम करने वालीं महिलाएं थीं.ये रात भर आंगनबाड़ी में काम करके लौट रहीं थीं.

ये सभी महिलाएं दो ऑटो में सवार होकर जा रही थीं लेकिन मौके पर एक ऑटो खराब होने के बाद सभी महिलाएं एक ही ऑटो में किसी तरह से बैठ गईं. बस मुरैना से ग्वालियर आ रही थी.बस की रफ्तार काफी तेज थी जिसके चलते दोनों की आमने सामने से टक्कर होने पर ऑटो में सवार सभी महिलाओं को अपनी जान गंवानी पड़ी.

वहीं इस पूरे हादसे के बाद मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवार के प्रति अपनी संवेदना जाहिर करते हुए मृतकों के परिजनों को 4 लाख रूपये मुआवजा देने की भी घोषणा की है..

Leave a Reply
View Comments