कोरोना संकट के बीच दिल्ली में लॉकडाउन एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है. राजधानी में अब 24 मई सोमवार सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन जारी रहेगा. इस दौरान नियमों में कोई नई छूट नहीं दी गई है. ये एलान सीएम केजरीवाल ने किया है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, राजधानी में कोरोना संक्रमण का कहर पहले कम हुआ है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के लगभग 6,500 मामले आए हैं. पॉजिटिविटी रेट 1% और कम होकर 10% के करीब आ गया है.

आपको बता दें कि पिछले एक सप्ताह में, दिल्ली में 2173 कोविड मरीजों की मृत्यु हुई है, पिछले साल की शुरूआत में कोविड महामारी की पहली लहर के बाद से कुल मृत्यु का आंकड़ा राजधानी में 21,244 हो गया है. रोजाना कोविड से होने वाली मौतों को देखते हुए प्रशासन ने तीनों नगर निगमों के तहत श्मशान घाटों और कब्रिस्तानों की क्षमता बढ़ाने का फैसला किया है.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि आज से दिल्ली में हम ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक की जरूरी सेवा शुरू कर रहे हैं. इस सेवा के शुरी करने से कोरोना मरीजों को समय पर ऑक्सीजन मिल सकेगी जिससे हम बहुत लोगों की जानें बचा पाएंगे. सीएम ने इस सेवा को शुरू करते हुए कहा कि होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे किसी भी कोरोना मरीज को जरूरत पड़ने पर दो घंटे के अंदर उनके घर तक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहुंचाया जाएगा.
ऐसे कई बच्चे जिनके माता पिता दोनो चल बसे, उन बच्चों की पढ़ाई और परवरिश का सारा खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 14, 2021
जिन बुजुर्गों ने अपने घर के युवाओं को खो दिया उनका ख्याल दिल्ली सरकार रखेगी। pic.twitter.com/z267zl5fhE
सीएम ने कोरोना के हालातों पर जानकारी देते हुए बताया कि , दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर लगातार कम हो रही है. लेकिन हम अपने काम में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं कर रहे, हमारे डॉक्टर्स, इंजीनियर्स और कामगारों ने मिल कर केवल 15 दिनों में 1,000 ICU बेड तैयार किए हैं. मैं इन सभी को दिल्ली वालों की तरफ से कोटि कोटि धन्यवाद करता हूं.

सीएम ने कहा ऐसे कई बच्चे जिनके माता पिता दोनो चल बसे, उन बच्चों की पढ़ाई और परवरिश का सारा खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी. जिन बुजुर्गों ने अपने घर के युवाओं को खो दिया उनका ख्याल दिल्ली सरकार रखेगी. दिल्ली के हालात सुधर रहे है लेकिन कोरोना के ख़िलाफ़ जंग जारी है, इस मुश्किल वक्त में मैं आपके साथ खड़ा हूँ.

सीएम ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि देश में इस समय करोना ने क़हर ढाया हुआ है, लोग बहुत दुःखी हैं. ये वक्त एक दूसरे पर उँगली उठाने का नहीं, बल्कि एक दूसरे को सहारा देने का है मेरी “आप” के हर कार्यकर्ता से अपील है की वे जहां भी हैं, अपने आस पास के लोगों की तन, मन, धन से भरपूर मदद करें. इस वक्त यही सच्ची देशभक्ति है, यही धरम है..
Leave a Reply
View Comments