बिकरू कांड के दुर्दांत अपराधी विकास दुबे एनकाउंटर के मामले में सभी पुलिस कर्मियों को मिली क्लीनचीट

My Bharat News - Article

बिकरू कांड में आरोपित दुर्दांत अपराधी विकास दुबे के साथ उसके साथियों के एनकाउंटर मामले पर उठ रहे सभी सवालों पर विराम लग गया.2 जुलाई 2020 की रात बिकरू गांव में सीओ बिल्हौर देवेंद्र मिश्रा समेत आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी विकास दुबे व उसके अन्य साथियों के एनकाउंटर मामले समेत 4 अन्य मामलों पर सभी पुलिस कर्मियों को क्लीन चीट दे दी गई है.

My Bharat News - Article
विकास दुबे साथ में अमर दुबे

बिकरू गांव में हुई घटना के दूसरे दिन विकास के दो साथियों अतुल दुबे और प्रेम प्रकाश पांडेय को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था.इसके बाद हमीरपुर में अमर दुबे और पनकी इलाके में प्रभात पांडेय एनकाउंटर में मारा गया था.इसी तरह इटावा में भी बिकरू कांड में फरार बदमाश मारा गया था.वहीं मध्य प्रदेश में पकड़े गए मुख्य आरोपी विकास दुबे को कानपुर लाते समय सचेंडी के पास पुलिस की वो गाड़ी पलट गई थी जिसमें विकास दुबे मौजूद था.हादसे के बाद इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी की पिस्टल लूटकर भाग रहा विकास दुबे पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था.

My Bharat News - Article

आपको बता दें कि डीएम ने एडीएम भू अध्याप्ति को बदमाश प्रेम कुमार और अतुल दुबे के एनकाउंटर की मजिस्ट्रेट जांच सौंपी थी.जिस पर एडीएम ने अपनी जांच में कहा कि बदमाश अतुल दुबे , प्रेम कुमार कांशीराम नवादा गांव के बाहर बने मंदिर के पास छुपे हुए थे.सर्च ऑपरेशन के दौरान जब वहां पुलिस पहुंची तो दोनों बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया जिसके बाद जवाबी मुठभेड़ में दोनों बदमाश मारे गए.

My Bharat News - Article

इस पूरे मामले में आईजी मोहित अग्रवाल, तत्कालीन एसएसपी दिनेश कुमार पी बाल-बाल बच गए थे.मजिस्ट्रेट ने अपनी जांच में पुलिस की ओर से किए गए एनकाउंटर को सही मानते हुए पुलिसकर्मियों को क्लीन चिट दे दी है.इसी तरह विकास दुबे और प्रभात मिश्रा के एनकाउंटर की जांच भी न्यायिक टीम ने की थी.जांच रिपोर्ट में एनकाउंटर को सही मानते हुए पुलिस को क्लीन चिट दी गई है जिस पर डीएम आलोक तिवारी का कहना है कि जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है पुलिस को इसमें क्लीन चिट मिली है.