बढ़ते बर्ड फ्लू के मामलों पर केंद्र सरकार अलर्ट, राज्यों को स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा

My Bharat News - Article फ्लू

देश में बर्ड फ्लू के बढ़ते मामलों पर सरकार ने कहा कि अभी तक केरल,हिमाचल प्रदेश,राजस्थान और मध्य प्रदेश राज्यों ने ही अपने यहां बर्ड फ्लू के होने की पुष्टि की है लेकिन इस बीमारी को फैलने से रोकने को लिए सभी राज्यों को अपने यहां इससे बचने के उपाय कर लेने चाहिए. केंद्र सरकार की ओर से कहा गया है कि राज्य सरकार को पक्षियों को मारने के लिए जरूरी उपकरणों और पीपीई किट का स्टाक तैयार कर लेना चाहिए. साथ ही लोगों को इस बात के लिए जागरूक रहना चाहिए कि बर्ड फ्लू से बचाव के लिए मार्केट से खराब मीट या मछली की खरीददारी करने से बचे.

वहीं केरल में बर्ड फ्लू के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए कर्नाटक में भी इसका डर पैदा हो गया है कर्नाटक के सीमावर्ती जिले दक्षिण कन्नड़ में छह कौवे की मौत के बाद वजह जानने के लिए इनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. ये जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने दी, उन्होंने कहा कि केरल से लगते प्रदेश के सभी जिलों में बर्ड फ्लू के प्रसार को रोकने के लिए जरूरी ऐहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को अभी घबराने की जरूरत नहीं है, स्वास्थ्य और पशुपालन विभाग के वैज्ञानिक और अधिकारी दक्षिण कन्नड़, कोडागू, मैसूर और चामराजनगर समेत सभी सीमावर्ती जिलों में सख्त निगरानी रखे हुए हैं.

केरल में तीन सदस्यों की केंद्रीय विशेषज्ञ टीम केरल पहुंची है ये टीम प्रदेश के अलपुझा और कोट्टयम में बर्ड फ्लू से उत्पन्न हालात से निपटने में मदद करेगी….टीम में केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. रुचि जैन, पुणे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के वैज्ञानिक डॉ. शैलेश पवार और दिल्ली के आरएमएल अस्पताल के फिजिशियन डॉ. अनिथ जिंदल भी शामिल हैं…..