मुकेश अंबानी के घर के बाहर पाई गई स्कॉर्पियों गाड़ी के मालिक की मौत के बाद मामले में एक नया खुलासा हुआ है,गाड़ी में विस्फोटक रखने के मामले में एटीएस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगा है.मिली जानकारी के मुताबिक जो शख्स गाड़ी में विस्फोटक रखकर मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास आया था उसकी तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई है.हालांकि नजर आये शख्स ने इस हरकत को अंजाम देते हुए पीपीई किट पहन रखी थी जिसकी वजह से पूरी तरह से उस शख्स को पहचान पाना मुश्किल हो रहा है.

मामले की जांच कर रहे एटीएस के मुताबिक इनोवा गाड़ी का ड्राइवर दोबारा एंटीलिया के पास आया था और अपनी पहचान छुपाने के लिए पीपीई किट पहना हुआ था.इस संदिग्ध शख्स की तस्वीर पास में ही लगे सीसीटीवी में कैद ही थी लेकिन पीपीई किट पहने होने की वजह से उसकी पहचान नहीं हो पाई.

आपको बतायें कि मुकेश अंबानी के घर के बाहर जो गाड़ी खड़ी पायी गई थी वो स्कॉर्पियों थी उसमें 20 जिलिटीन स्टिक्स रखकर एंटीलिया से करीब 500 मीटर की दूरी पर पार्क की गई थी.जिसके बाद ही उस स्कॉर्पियों गाड़ी को लाने वाला चालक इनोवा गाड़ी से फरार हो गया था.

बताया ये भी जा रहा है कि इनोवा गाड़ी स्कॉर्पियो के ड्राइवर को मुलुंड टोल पार करवाने के बाद फिर से एंटीलिया के पास आई थी. रात 3 बजकर 5 मिनट पर इनोवा गाड़ी मुलुंड पार करके गई थी. सूत्रों के मुताबिक उसी इनोवा गाड़ी के ड्राइवर ने गाड़ी का नंबर फिर से बदला और सुबह करीब 4 बजकर 3 मिनट पर इनोवा फिर से मुलुंड टोल पार कर मुंबई आई.

इसके बाद 4 बजकर 35 मिनट पर इनोवा गाड़ी का ड्राइवर उस जगह पहुचा जहां पर स्कॉर्पियो गाड़ी खड़ी की थी. संदिग्ध ने स्कॉर्पियो गाड़ी चेक की और फिर वह वहां से निकल गया और सुबह करीब 5 बजकर 18 मिनट पर मुलुंड टोल पार किया. आरोपी ने अपनी पहचान छुपाने के लिए पीपीई किट पहनी थी.
Leave a Reply
View Comments