सुप्रीम कोर्ट में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12 वीं की वैकल्पिक परीक्षा को अगस्त और सितंबर के बीच कराने की बात कही है. वहीं 31 जुलाई को 12 वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा. रिजल्ट से असंतुष्ट छात्रों को अगस्त के मध्य से सितंबर मध्य तक परीक्षा देने का अवसर दिया जाएगा.

वहीं कंपार्टमेंट के संबंध में, सीबीएसई ने कहा कि परीक्षा शैक्षणिक वर्ष 2019-2020 की मूल्यांकन नीति के अनुसार आयोजित की जाएगी, जैसा कि 2020 में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अनुमति दी गई है, और परिणाम उसी नीति के अनुसार जारी किए जाएंगे. कंपार्टमेंट परीक्षा भी 15 अगस्त और 15 सितंबर, 2021 के बीच आयोजित की जाएगी.

सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशानुसार 12वीं के मूल्यांकन मानदंड पर एक विवाद समाधान समिति बनाने के लिए सहमति व्यक्त की है. जिसका उद्देश्य छात्रों को दिए जा रहे अंकों पर उनकी शिकायतों का समाधान करना होगा. इसके अलावा सीबीएसी ने बताया की 12वीं का रिजल्ट 31 जुलाई जारी कर दिया जाएगा.

इससे पहले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 17 जून, 2021 को 12वीं के रिजल्ट के लिए मूल्यांकन मानदंड जारी किए थे, जिसमें सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के रिजल्ट के लिए 30:30:40 का मूल्यांकन फॉर्मूला दिया था. जिसको सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था.
Leave a Reply
View Comments