हिमाचल की हसीन वादियों मे घूमने के लिए यूपी से डायरेक्ट चलायी जाएंगी बसें—

My Bharat News - Article 44
बिना किसी परेशानी के यूपी से सीधे बस से जा सकेंगे अब हिमाचल की हसीन वादियों के बीच

हिमाचल की हसीन वादियों की सैर करने वाले यूपी के पर्यटकों को प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है..यूपी के पर्यटक अब तकरीबन हर शहर से परिवहन विभाग की बस से सीधे हिमाचल प्रदेश की यात्रा पर जा सकेंगे..

My Bharat News - Article
योगी सरकार ने हिमाचल में घूमने वालों को दिया बेहतरीन तोहफा

हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों की सैर करने वाले यूपी के पर्यटकों को प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. यूपी के पर्यटक अब तकरीबन हर शहर से परिवहन विभाग की बस से सीधे हिमाचल प्रदेश की यात्रा पर जा सकेंगे.इसे लेकर यूपी व हिमाचल प्रदेश के बीच 20 सालों के लिए पारस्परिक परिवहन समझौता हुआ है.

My Bharat News - Article 09
यूपी व हिमाचल प्रदेश के बीच 20 सालों के लिए हुआ पारस्परिक परिवहन समझौता

 अभी तक दोनों प्रदेशों के बीच जो समझौता था, उसमें बहुत कम संख्या में बसों का संचालन होता था, जो अब बढ़ा दिया गया है. अब यूपी परिवहन विभाग की 67 बसें हिमाचल प्रदेश के 19 मार्गों पर संचालित की जाएंगी.

My Bharat News - Article 3211
गर्मियों में कुल्लू मनाली जाने वाले पर्यटकों की संख्या में होती है काफी बढ़ोत्तरी

गर्मियों में हिमाचल की हसीन वादियों की सैर अब सस्ती और आसान होगी. यूपी के पर्यटकों को चंडीगढ़  व दिल्ली से हिमाचल की बसों को अब से नहीं पकड़ना पड़ेगा. यूपी से हिमाचल के 19 मार्गों पर प्रतिदिन 67 बसों का संचालन किया जाएगा. जो हिमाचल राज्य में 3594 किलोमीटर का सफर प्रतिदिन तय करेंगी,, वहीं, हिमाचल से प्रदेश के 27 मार्गों पर प्रतिदिन 70 बसों का संचालन किया जाएगा…

My Bharat News - Article 43
धरती का दूसरा स्वर्ग माना जाता है कुल्लू मनाली को

 जो राज्य के अंदर 3238 किलोमीटर का सफर तय करेंगी. हालांकि ये बाद में तय किया जाएगा कि किन-किन शहरों से हिमाचल के लिए सीधे बस सेवा शुरू की जाएगी….

My Bharat News - Article 18
योगी सरकार ने हिमाचल प्रदेश में घूमने जाने वालों की बढ़ती तादाद को देखकर हिमाचल प्रदेश सरकार से किया है समझौता

यूपी व हिमाचल प्रदेश के मध्य बसों के संचालन को लेकर पहली बार 6 मई 1985 को पारस्परिक समझौता हुआ था. जिसके समाप्त होने के बाद दोनों राज्यों के बीच बीस सालों के लिए एक  बार फिर से दोबारा समझौता हुआ है.. इसमें यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम की बसें हिमाचल प्रदेश के 10 मार्गों पर प्रतिदिन 46 बसें संचालित होती थीं, जो अब बढ़ाकर 67 बसें कर दी गई हैं..

My Bharat News - Article 37
6 मई 1985 को पहली बार दोनों सरकारों के मध्य हुआ था समझौता

 इसी तरह हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसें पहले 11 मार्गों पर 22 बसें प्रतिदिन चलती थीं जो अब बढ़ा दी गई हैं. हिमाचल पथ परिवहन की 70 बसें यूपी के 27 मार्गों पर प्रतिदिन संचालित होंगी. जानकारों की मानें तो इसमें लखनऊ समेत हर बड़े शहर से हिमाचल के जाने के लिए बसों का संचालन किया जाएगा.

My Bharat News - Article 05
कुल्लू मनाली के साथ ही मंडी में देखी जाती है अद्भुत प्राकृतिक सुंदरता