पहले वनडे मैच में भारत के लिए हरफनमौला कुणाल पांड्या और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा इंटरनेशनल डेब्यू कर रहे हैं. वनडे इंटरनेशनल डेब्यू पर बिग ब्रदर कुणाल को तो कैप उनके छोटे भाई हार्दिक पांड्या ने ही दी.

चार टेस्ट मैचों और पांच टी-20 मैचों की सीरीज के बाद भारत और इंग्लैण्ड के बीच अब बारी वनडे मुकाबलों की है. भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे इंटरनेशल मैचों की शुरुआत आज से हुई है. सीरीज का पहला मैच आज खेला जा रहा है, तीनों ही मैच पुणे महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर खेले जाएंगे.
ODI debut for @krunalpandya24 👌
— BCCI (@BCCI) March 23, 2021
International debut for @prasidh43 👍#TeamIndia @Paytm #INDvENG pic.twitter.com/Hm9abtwW0g
वहीं अगर टीम इंडिया की बात करें तो विराट कोहली ब्रिगेड की कोशिश वनडे सीरीज में भी अपनी जीत का क्रम जारी रखने की होगी. भारत ने टेस्ट सीरीज 3-1 और टी-20 सीरीज 3-2 के अंतर से अपने नाम की थी. पहले वनडे मैच में भारत के लिए हरफनमौला कुणाल पांड्या और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा इंटरनेशनल डेब्यू कर रहे हैं. वनडे इंटरनेशनल डेब्यू पर बिग ब्रदर कुणाल को तो कैप उनके छोटे भाई हार्दिक पांड्या ने दी.

यहां पर गौर करने वाली बात ये है कि किसी भी खिलाड़ी के लिए किसी भी फॉर्मेट में डेब्यू करने वाला पल भावुकता से भरपूर होता है. जाहिर है इस मौके पर कुणाल भी इमोशनल नजर आए.बड़े
भाई कुणाल को कैप देने के बाद दोनों भाई एक-दूसरे के गले लग गए.

यहां आपको बता दें कि दोनों भाइयों में भले ही हार्दिक, कुणाल से छोटे हैं लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका डेब्यू बड़े भाई से पहले हुआ है. हार्दिक तीनों फॉर्मेट-टेस्ट, वनडे और टी-20 में न केवल भारतीय टीम के सदस्य रहे हैं बल्कि भारत की कई जीतों में अहम योगदान भी निभा चुके हैं. दूसरी ओर, कुणाल पांड्या ने अब तक भारत के लिए केवल टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले थे, और आज से वे वनडे इंटरनेशनल की ‘अपनी पारी’ शुरू कर रहे हैं.

Leave a Reply
View Comments