बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अपने डांस को लेकर सोशल मीडिया पर अक्सर छाई रहती हैं साथ ही एक्ट्रेस अपने डांस करते हुए वीडियो को अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.लेकिन नोरा फतेही का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें वो एक तरफ मस्ती में डांस करती हुई नजर आ रही हैं तो वहीं उनका डांस देख उनकी मम्मी एक्ट्रेस को चप्पल मारती हुई दिखाई दे रही हैं.हालांकि आपको बता दें कि एक्ट्रेस का ये वीडियो काफी पुराना है लेकिन सोशल मीडिया पर इस समय काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
नोरा फतेही अपनी फोटो और वीडियो को शेयर कर अपने फैंस के बीच जुड़ी रहती हैं.साथ ही एक्ट्रेस नोरा फतेही अपने डांस के साथ-साथ अपनी स्टाइल से भी लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं और अपने फैंस के बीच में अपनी स्टाइलिश अदाओं से चर्चा में बनी रहती हैं.वहीं नोरा के इस वायरल हुए वीडियो की खास बात ये है कि वीडियो को अब तक 77 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है.

आपको बता दें कि नोरा फतेही अपने इस वीडियो में वैप चैलेंज पूरा कर रही थीं.जिसमें वो जबरदस्त अंदाज में डांस कर रही थीं.वहीं, उनकी मम्मी किचन में काम कर रही थीं और नोरा की आवाज सुनकर वह कमरे में आ जाती हैं. लेकिन एक्ट्रेस को डांस करता देख वह चप्पल फेंककर मारती हैं. इतना ही नहीं, नोरा की मम्मी ने कहा कि लोग कोरोना से मर रहे हैं और तुम्हें वैप चैलेंज की पड़ी है, बंद करो इसे. हालांकि, इसमें नोरा फतेही की मम्मी का किरदार भी खुद एक्ट्रेस ने ही अदा किया है.नोरा के इस वीडियो को देख बॉलीवुड की एक्ट्रेस नरगिस फाकरी और एली अवराम जैसे कलाकार भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.
इसके अलावा नोरा फतेही के अपकमिंग सॉन्ग ‘छोड़ देंगे’ का टीजर रिलीज हुआ है.इस वीडियो में नोरा फतेही रेड ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही हैं.सॉन्ग में नोरा फतेही का लुक और उनकी एक्टिंग काफी कमाल की लग रही है. बता दें कि इससे पहले भी नोरा फतेही के कई गानों ने धमाल मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी हैं. गुरु रंधावा के साथ आया उनका सॉन्ग नाच मेरी रानी ने यू-ट्यूब के साथ-साथ बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी धमला मचाकर रख दिया था.वहीं अगर नोरा के बॉलीवुड करियर की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ में दर्शकों के बीच में नजर आने वाली हैं.
Leave a Reply
View Comments