बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती से अलग पहचान बनाने वाली उर्वशी रौतेला के फोटोशूट से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो घोड़े पर बैठकर पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं.

मशहूर एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों बुलंदियों को छू रही हैं.दरअसल, एक्ट्रेस ने हाल ही में इराक की नंबर वन मैगजीन बगदाद स्टाइल स्ट्रीट के लिए फोटोशूट कराया है, साथ ही मैगजीन के कवर पर उनकी फोटो भी नजर आईं. ऐसा करने वाली उर्वशी रौतेला केवल भारत की ही नहीं, बल्कि एशिया की पहली महिला साबित हुईं.
उनके फोटोशूट से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो घोड़े पर बैठकर पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं. वीडियो में उर्वशी रौतेला का लुक और उनका स्टाइल वाकई कमाल का लग रहा है.

उर्वशी रौतेला ने वीडियो में इराकी महिला का लुक अपनाया है, जो कि काफी जबरदस्त लग रहा है. ब्लू ड्रेस और ज्वैलरी के साथ उर्वशी रौतेला का स्टाइल वाकई देखने लायक है. वहीं, घोड़े पर बैठक एक्ट्रेस का पोज भी तारीफ के लायक लग रहा है.

उर्वशी रौतेला के इस वीडियो को अभी तक 2 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है, साथ ही फैंस भी वीडियो की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उर्वशी रौतेला ने लिखा, अप्रैल फूल के लिए प्रैंक करने की कोशिश कर रही थी. हालांकि, ये प्रैंक हो नहीं पाया.

Leave a Reply
View Comments