बॉलीवुड की बेहद ग्लैमर्स एक्टर्स ने इराकी लुक में घोड़े पर सवार होकर कराया फोटोशूट- –

My Bharat News - Article 166
इराकी लुक में उर्वशी रौतेला ने कराया फोटोशूट

बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती से अलग पहचान बनाने वाली उर्वशी रौतेला के फोटोशूट से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो घोड़े पर बैठकर पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं.

My Bharat News - Article 411
बगदाद की फेमस मैग्जीन कवर पर दिखी उर्वशी रौतेला की तस्वीर

 

मशहूर एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों बुलंदियों को छू रही हैं.दरअसल, एक्ट्रेस ने हाल ही में इराक की नंबर वन मैगजीन बगदाद स्टाइल स्ट्रीट के लिए फोटोशूट कराया है, साथ ही मैगजीन के कवर पर उनकी फोटो भी नजर आईं. ऐसा करने वाली उर्वशी रौतेला केवल भारत की ही नहीं, बल्कि एशिया की पहली महिला साबित हुईं.

उनके फोटोशूट से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो घोड़े पर बैठकर पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं. वीडियो में उर्वशी रौतेला का लुक और उनका स्टाइल वाकई कमाल का लग रहा है. 

My Bharat News - Article 00089ग
उर्वशी रौतेला के इराकी लुक को देखकर हर कोई कर रहा उनकी तारीफ

 

उर्वशी रौतेला ने वीडियो में इराकी महिला का लुक अपनाया है, जो कि काफी जबरदस्त लग रहा है. ब्लू ड्रेस और ज्वैलरी के साथ उर्वशी रौतेला का स्टाइल वाकई देखने लायक है. वहीं, घोड़े पर बैठक एक्ट्रेस का पोज भी तारीफ के लायक लग रहा है.

My Bharat News - Article 89
बॉलीवुड में अपने ग्लैमर्स अंदाज के लिए जानी जाती हैं उर्वशी रौतेला

उर्वशी रौतेला के इस वीडियो को अभी तक 2 लाख  से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है, साथ ही फैंस भी वीडियो की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उर्वशी रौतेला ने लिखा, अप्रैल फूल के लिए प्रैंक करने की कोशिश कर रही थी. हालांकि, ये प्रैंक हो नहीं पाया.

My Bharat News - Article 0099
उर्वशी रौतेला ने मैग्जीन कवर की तस्वीर भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से की थी शेयर

 

आपको बता दें कि उर्वशी रौतेला ने मैगजीन कवर की तस्वीर भी अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किये थे, जिसमें उनका लुक वाकई कमाल का लग रहा था. उर्वशी रौतेला के एक्टिंग करियर की बात करें तो इन दिनों वो मोहन भारद्वाज की फिल्म ‘ब्लैक रोज’ की शूटिंग में बिजी हैं. उनकी ये पहली द्विभाषी फिल्म होगी, जो कि मशहूर साहित्यकार शेक्सपियर के नाटक ‘द मर्चेंट ऑफ वेनिस’ पर आधारित है.

इससे पहले उनकी फिल्म ‘वर्जिन भानुप्रिया’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है. उर्वशी रौतेला का कुछ दिनों पहले वीडियो सॉन्ग ‘वो चांद कहां से लाओगी’ भी रिलीज हुआ था. इस सॉन्ग में वो टीवी स्टार मोहसिन खान के साथ दिखीं थी.