बॉलीवुड सुपरस्टार ने विराट-अनुष्का की बेटी को दी अनोखे अंदाज में बधाई

My Bharat News - Article virat

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के घर पर बेटी के आगमन के साथ ही इन दिनों दोनों लोगों को बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है.ऐसे में बॉलीवुड के सुपरस्टार व बिग बी से फेमस हुए अमिताभ बच्चन ने अपने ही चिर-परिचित अंदाज में दोनों लोग को बधाई दी है.

My Bharat News - Article big b
अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए विराट-अनुष्का को बेटी के जन्म पर बधाई दी है.आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेटर्स की बेटियों पर एक इंट्रेस्टिंग पोस्ट किया है.इसमें क्रिकेटर्स की लिस्ट है, जिनके बेटियां पैदा हुई हैं.बिग बी ने लिखा है, …और धोनी की भी बेटी है… क्या वह कैप्टन बनेगी?अमिताभ बच्चन ने ये ट्वीट एक यूजर की ओर से पोस्ट किए गए मैसेज पर किया है जिसमें उन्होंने बेटियों की लिस्ट के साथ लिखा है भविष्य की क्रिकेट टीम.

वहीं विराट-अनुष्का अपनी बेटी के जन्म के बाद से ही उसकी प्राइवेसी बनाए रखे जाने को लेकर काफी ज्यादा सीरियस नजर आ रहे हैं.जिसके चलते दोनों लोगों ने ही मीडिया व मुंबई के फोटोग्राफर्स को नोटिस भेजते हुए अपील की है कि वे दोनों ही काफी कन्टेंट देते रहते हैं उम्मीद करता हूं कि आप हमारी बेटी की प्राइवेसी को बनाए रखेंगे और जब भी हम दोनों कहीं बाहर निकलें तो प्लीज हमारी बेटी की तस्वीर ना ली जाये.