बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के घर पर बेटी के आगमन के साथ ही इन दिनों दोनों लोगों को बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है.ऐसे में बॉलीवुड के सुपरस्टार व बिग बी से फेमस हुए अमिताभ बच्चन ने अपने ही चिर-परिचित अंदाज में दोनों लोग को बधाई दी है.

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए विराट-अनुष्का को बेटी के जन्म पर बधाई दी है.आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेटर्स की बेटियों पर एक इंट्रेस्टिंग पोस्ट किया है.इसमें क्रिकेटर्स की लिस्ट है, जिनके बेटियां पैदा हुई हैं.बिग बी ने लिखा है, …और धोनी की भी बेटी है… क्या वह कैप्टन बनेगी?अमिताभ बच्चन ने ये ट्वीट एक यूजर की ओर से पोस्ट किए गए मैसेज पर किया है जिसमें उन्होंने बेटियों की लिस्ट के साथ लिखा है भविष्य की क्रिकेट टीम.
T 3782 – An input from Ef laksh ~
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 13, 2021
"… and Dhoni also has daughter .. will she be Captain ? 🙏'' pic.twitter.com/KubpvdOzjt
वहीं विराट-अनुष्का अपनी बेटी के जन्म के बाद से ही उसकी प्राइवेसी बनाए रखे जाने को लेकर काफी ज्यादा सीरियस नजर आ रहे हैं.जिसके चलते दोनों लोगों ने ही मीडिया व मुंबई के फोटोग्राफर्स को नोटिस भेजते हुए अपील की है कि वे दोनों ही काफी कन्टेंट देते रहते हैं उम्मीद करता हूं कि आप हमारी बेटी की प्राइवेसी को बनाए रखेंगे और जब भी हम दोनों कहीं बाहर निकलें तो प्लीज हमारी बेटी की तस्वीर ना ली जाये.
Leave a Reply
View Comments