बॉलीवुड के रॉकस्टार हिमेश रेशमिया एक बार फिर पुराने अंदाज में दर्शकों के सामने लौट आए हैं. बीते दिनों उन्होंने इस बात की जानकारी दी थी कि वो सुरूर 2021 एल्बम के साथ लौट रहे हैं. हिमेश रेशमिया ने शुक्रवार को इस एल्बम का टाइटल ट्रैक भी रिलीज कर दिया है.

हिमेश रेशमिया का इस वीडियो में रॉकस्टार वाला पुराना अंदाज दर्शकों को देखने को मिल रहा है. हिमेश रेशमिया ने कुछ देर पहले ही सुरूर 2021 टाइटल ट्रैक को रिलीज किया है.वीडियो में हिमेश रेशमिया का अलग-अलग लुक देखने को मिल रहा है.

हिमेश के इस म्यूजिक वीडियो में उनके साथ एक्ट्रेस उदिती सिंह भी नजर आ रही हैं. गाने को हिमेश रेशमिया ने मेलोडी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है.उनके इस वीडियो को कुछ ही घंटों में हजारों व्यूज मिल चुके हैं.
आपको बता दें कि हिमेश रेशमिया ने साल 1998 में ‘प्यार किया तो डरना क्या’ में म्यूजिक डायरेक्टर के तौर पर काम किया था. इसके बाद हिमेश ने साल 2007 में ‘आपका सुरूर’ फिल्म से डेब्यू किया था..

हिमेश रेशमिया ने बतौर सिंगर ‘आशिक बनाया आपने’ के जरिए भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इस गाने के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर अवॉर्ड भी मिला था. इसके साथ उन्होंने आईफा और जी सिने जैसे अवॉर्ड भी अपने नाम किये हैं. आखिरी बार हिमेश रेशमिया हैप्पी हार्डी एंड हीर में नजर आए थे. इस फिल्म में पंजाबी एक्ट्रेस सोनिया मान ने मुख्य भूमिका अदा की थी.
Leave a Reply
View Comments