बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी आगामी फिल्म ‘धाकड़’ की रिलीज डेट को लेकर अनाउंसमेंट कर दी है.एक्ट्रेस ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि फिल्म 1 अक्टूबर, 2021 को रिलीज होगी लेकिन फिल्म की रिलीज डेट के साथ ही उन्होंने बताया कि फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नहीं, थिएटर्स में रिलीज की जाएगी.

कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा कि, “वो डरती नहीं है और तेज हैं.फिल्म धाकड़ को लेकर एक्ट्रेस ने बताया कि ये एक महिला-प्रधान एक्शन फिल्म है जो 1 अक्टूबर 2021 को सिनेमाहॉल में रिलीज हो रही है.इससे पहले कंगना ने अपनी इस फिल्म को लेकर कहा था कि वो एक अंतर्राष्ट्रीय एक्शन क्रू’ धाकड़ फिल्म पर काम कर रही हैं जो एक वर्ल्ड क्लास स्पाई थ्रिलर फिल्म होगी और दर्शकों को काफी पसंद भी आयेगी.

कंगना ने कुछ फोटोज को शेयर करते हुए लिखा था,धाकड़ के लिए हमारे पास फेमस फ्रेंच फोटोग्राफर और निर्देशक टेटसुओ नागाटा हैं,जिन्होंने ‘ला वी ऑन रोज़’ जैसे कई अकादमी पुरस्कार जीतकर पूरी दुनिया के लिए एक प्रेरणा का काम किया है.विश्वभर में प्रसिद्ध इस इंटरनेशनल एक्शन क्रू के साथ एक वर्ल्ड क्लास स्पाई थ्रिलर बनाने की उम्मीद है.”
आपको बता दें कि,नए साल की शुरूआत में कंगना ने ‘धाकड़’ फिल्म की टीम के लिए एक ब्रंच की मेजबानी भी की थी और अपनी टीम के उन सभी सदस्यों को छुट्टी के दिन भी बिना थके काम करने के लिए धन्यवाद दिया था. सोशल मीडिया पर भी कंगना ने उस समय की कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए फिल्म के बारे में अपनी उत्सुकता व्यक्त की थी.

कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा कि,धाकड़ टीम और हमारे चीफ, हमारे डायरेक्टर राजी घाई, जो भारत के टॉप एडवरटाइजिंग फिल्म मेकर हैं, ये उनकी पहली फिल्म है, लेकिन उनके साथ काम करना बहुत ही शानदार रहा.

फिल्म धाकड़ के टीजर में कंगना को मशीन गन से फायर करते देखा गया था,जिसको लेकर उन्होंने अपने एक बयान में बताया था कि ये फिल्म भारतीय सिनेमा के लिए एक टर्निंग प्वाइंट होगी, क्योंकि ये एक महिला-प्रधान एक्शन फिल्म है जो बड़े पैमाने पर बनाई जा रही है.
Leave a Reply
View Comments