बॉलीवुड की खूबसूरत जोड़ी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट हमेशा के लिए अब एक-दूसरे के हो गए हैं लम्बे वक्त से फैंस को इनकी शादी करने का इंतजार था.रणबीर और आलिया ने अपनी शादी बेहद ही साधारण तरीके से की दोनों के परिवार के अलावा बॉलीवुड के गिने-चुने लोग ही शादी में पहुंचे थे,लेकिन इन सबके बावजूद दोनों की शादी के बाद फैंस ये भी जानना चाहते हैं कि आखिर इस न्यू मैरिड कपल को इंडस्ट्री के किन स्टार्स ने कौन-कौन से महंगे तोहफे दिए हैं.

रणबीर कपूर की एक्स गर्लफ्रैंड कैटरीना कैफ ने आलिया को प्लेटिनम ब्रेसलेट गिफ्ट किया है जिसकी कीमत करीब साढ़े 14 लाख बताई जा रही है.कैटरीना के अलावा प्रियंका चोपड़ ने भी आलिया भट्ट के लिए गिफ्ट भेजा है प्रियंका ने आलिया को एक डायमंड नेकलेस दिया है इसकी कीमत 9 लाख रूपये बताई जा रही है.

वहीं नई नवेली दुल्हन आलिया को दीपिका पादुकोण ने चोपार्ड ब्रांड की घड़ी दी है इसकी कीमत करीब 15 लाख रूपये है आपको यहां बता दें कि, दीपिका चोपार्ड ब्रांड की ब्रांड एम्बैसडर हैं.खबरों की मानें तो वरूण धवन,सिद्धार्थ मल्होत्रा,रणवीर सिंह,अयान मुखर्जी,अर्जुन कपूर और अनुष्का कपूर ने भी रणबीर-आलिया को महंगे-महंगे गिफ्ट देते हुए शादी की बधाई दी है.

फेमस फिल्म डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने रणबीर-आलिया का ऑडी क्यू-8 गिफ्ट की है इसकी कीमत 1.3 करोड़ रुपये है.वरूण धवन ने आलिया को गुच्ची ब्रांड की सैंडल गिफ्ट में दी है जो 4 लाख रूपये की है.अर्जुन कपूर ने रणबीर कपूर को गुच्ची की जिपर जैकेट गिफ्ट की है इसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रूपये है.वहीं अनुष्का कपूर ने भी मनीष मल्होत्रा की तैयार की हुई ड्रेस आलिया को गिफ्ट की है जो 1 लाख 60 हजार रूपये की बताई जा रही है.रणबीर सिंह ने कपल को कावासाकी निंजा एच2आर बाइक गिफ्ट की है और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने आलिया को वर्साचे का एक हैंडबैग गिफ्ट मे दिया है इसकी कीमत 3 लाख रूपये है.
Leave a Reply
View Comments