बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान का आज बर्थडे है और आज वो दिन 21 साल की हो गई हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले स्टारकिड्स में से सुहाना एक हैं. भले ही बॉलीवुड में अभी तक सुहाना ने डेब्यू नहीं किया है, लेकिन उनके फैंस की लिस्ट काफी लंबी है.

सुहाना के जन्मदिन के मौके पर उनके दोस्तों के साथ उनके फैन्स भी सोशल मीडिया में उन्हें बर्थडे की शुभकामनाएं दे रहे हैं. उनकी मां गौरी खान ने भी खास तरीके से इंस्टाग्राम पर सुहाना को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.

गौरी खान ने सुहाना के 21वें बर्थडे के मौके पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बेटी की एक बहुत ही खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर में सुहाना खान पोल्का डॉट ड्रेस में नजर आ रही हैं और उनके हाथ में एक हैंडबैग भी है. सुहाना की इस तस्वीर को देखकर उनके फैंस भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

गौरी खान ने फोटो के कैप्शन में लिखा है, “हैप्पी बर्थडे. तुम्हें आज, कल और हमेशा प्यार मिलता रहेगा”. मां गौरी खान से मिली शुभकामनाओं पर रिप्लाई देते हुए सुहाना खान ने भी जवाब में ‘आई लव यू’ लिखा है.

कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी गौरी खान के इस पोस्ट पर कमेंट करके सुहाना खान को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. नीलम कोठारी ने ‘हैप्पीएस्ट बर्थडे डार्लिंग सुहाना’ लिखा है. उसी तरह से संजय कपूर, भावना पांडे, सीमा खान और नंदिता मेहतानी ने भी सुहाना को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.
Leave a Reply
View Comments