बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर के वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं कभी डांस करते हुए तो कभी वो जिम में पसीना बहाकर अपनी फिटनेस का राज लोगों के बीच शेयर करती हैं लेकिन इस समय जान्हवी का जो वीडिया वायरल हुआ है उसमें फैंस जान्हवी के इस टैलेंट को देखकर दंग रह गए हैं.

सोशल मीडिया पर उनका जान्हवी एक वीडियो वायरल हुआ है, वीडियो को यूजर्स ने काफी पसंद किया है. आपको बता दें कि, ये वीडियो कुछ समय पहले एक क्विज शो का है, इस मौके पर उऩके साथ सारा अली खान रणवीर और सिंह भी हैं.

प्रोग्राम में रणवीर सिंह सारा अली खान जान्हवी कपूर को स्टेज पर कुछ अलग टैलेंट दिखाने के लिए कहते हैं,तभी जान्हवी टंग को पूरी तरह घुमा देने वाले अपने इस टैलेंट को दिखाती हैं. वीडियो में आप देखेंगे ,कि जान्हवी ने अपनी टंग को पूरे 360 ° तक घुमाया है. उनके इस टैलेंट पर हर कोई हैरान रह गया,और यूजर्स ने तरह-तरह की अपनी प्रतिक्रियाएं दी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो जान्हवी जल्द करण जौहर की फिल्म तख्त में नजर आने वाली हैं, इसके अलावा वरुण धवन के साथ रणभूमि में भी वो नजर आएंगी. वहीं उनकी एक और फिल्म गुड लक जेरी भी इस साल रिलीज होने वाली है.
Leave a Reply
View Comments