बेघर बुजुर्गों को गाड़ी में भरकर शहर के बाहर छोड़ने के वायरल वीडियो पर बॉलीवुड डायरेक्टर बोले शर्म आनी चाहिए ऐसे लोगों को

My Bharat News - Article
जबरदस्ती गाड़ी में भरकर ले जाते हुए बुजुर्गों को

मध्य प्रदेश के इंदौर में बेघर बुजुर्गों को गाड़ी में भरकर शहर के बाहर छोड़ने की घटना सामने आने के बाद बॉलीवुड डायरेक्टर संजय गुप्ता ने अपना रिएक्शन दिया है.देश भर में चलाए गए स्वच्छ सर्वेक्षण में मध्य प्रदेश का इंदौर शहर लगातार चौथी बार पहले नंबर पर आया.लेकिन शहर स्वच्छ होने से कुछ नहीं होता अगर वहां रहने वालों की मानसिकता स्वच्छ नहीं है.इसका जीता जागता उदाहरण सामने तब आया जब इंदौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.

My Bharat News - Article
अपने ही घर से बेघर होने को मजबूर हुए बुजुर्ग लोग

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नगर निगम के कर्मचारी कमजोर-बेसहारा बुजुर्गों को एक गाड़ी में भरकर इंदौर-देवास हाईवे पर छोड़ते नजर आ रहे हैं.वीडियो में नगर निगम के कर्मचारी एक बुजुर्ग कमजोर महिला और एक पुरुष कमजोर बुजुर्ग को जबरदस्ती गाड़ी से उतारते और बैठाते नजर आ रहे हैं.गाड़ी में कुछ और बुजुर्गों के साथ ही उनका भरा हुआ सामान नजर आ रहा है.इस वीडियो को मध्य प्रदेश के शिप्रा के आसपास का बताया जा रहा है.सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों में काफी गुस्सा भी नजर आ रहा है.जिसमें बॉलीवुड डायरेक्टर और प्रोड्यूसर संजय गुप्ता ने भी अपना गुस्सा जाहिर करते हुए इस घटना पर काफी तीखी आलोचना की है.

My Bharat News - Article 8बिु
बॉलीवुड डायरेक्टर संजय गुप्ता ने ट्वीट करते हुए जताया विरोध

संजय गुप्ता ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा कि यदि राज्य अपने बुजुर्गों की देखभाल नहीं कर सकता तो कम से कम उन्हें इस तरह से अपमानित ना करें और हम हमेशा की तरह मूकदर्शक बने हुए हैं,हमें शर्म आनी चाहिए.संजय गुप्ता के इस ट्वीट के बाद लोगों में भी काफी गुस्सा देखने को मिला और अपना रिएक्शन दे रहे हैं.वहीं इस खबर पर प्रशासन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आने पर कांग्रेस पार्टी ने राज्य की मौजूदा शिवराज सिंह सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

My Bharat News - Article
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिया आश्वासन

आपको बता दें कि वीडियो के सामने आने के बाद और मामले को बढ़ता हुआ देखकर मुख्यमंत्री ने नगर निगम उपायुक्त प्रताप सोलंकी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए हैं, उन्‍हें भोपाल में नगरीय विकास संचालनालय में अटैच किया गया है. इंदौर में हुई इस घटना के समय मौजूद नगर निगम के दो कर्मचारियों को बर्खास्त करने के निर्देश दिए गए हैं.सीएम शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश देते हुए कहा कि बुजुर्गों के प्रति अमानवीय व्यवहार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर इंदौर को निर्देश दिए हैं कि बुजुर्गों की समुचित देखभाल की जाए.

My Bharat News - Article
इंदौर नगर निगम की गाड़ी में भरकर ले जाते हुए बुजुर्गों को