बॉलीवुड अभिनेत्री ने पहनी इतनी महंगी ड्रेस कि उतनी कीमत में हो जाएंगी 2-3 पार्टी

My Bharat News - Article urwashi

बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहने वाली अभिनेत्रियों में से हैं जो अक्सर अपने नए-नए अंदाज से फैन्स का दिल जीतती रहती हैं.उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर अपनी फोटो-वीडियो शेयर कर दर्शकों के होश उड़ा दिया करती हैं.

My Bharat News - Article
उर्वशी रौतेला

दरअसल उर्वशी रौतेला ने हाल ही में एक ऐसी ड्रेस पहनी जिसे देखकर फैन्स के होश उड़ गए.उर्वशी की इस ड्रेस को लोगों ने खूब पसंद किया.आपको बता दें कि उर्वशी ने ये ड्रेस 31 दिसंबर को न्यू ईयर पार्टी के दौरान पहनी थी.उर्वशी की ये ड्रेस रेड कलर का एक गाउन था जिसे मशहूर फैशन डिजाइनर माइकल सिनको ने डिजाइन किया था.बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस की इस ड्रेस को बनाने में 150 घंटे से भी अधिक समय लगा था,वहीं अगर इस ड्रेस की कीमत की बात करें तो आपको जानकर हैरानी होगी कि इस पार्टी ड्रेस की कीमत 32 लाख रूपये थी.

My Bharat News - Article rautela
उर्वशी रौतेला रेड गाउन में

उर्वशी रौतेला इस रेड कलर के बैकलेस गाउन में बेहद स्टाइलिश नजर  रही थी जिससे वहां मौजूद हर किसी की नजर एक्ट्रेस पर ही टिकी रह गयीं थी.अगर अभिनेत्री के इस समय के प्रोजेक्ट की बात की जाए तो उर्वशी रौतेला जल्द ही हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस मधुबाला के गाने एक लड़की भीगी-भीगी सी के रीमेक गाने में डांस करती हुई दिखाई देंगी.