बॉलीवुड एक्टर शरमन जोशी के पिता और गुजराती थिएटर की दुनिया में एक्टर और डायरेक्टर के रूप में अपनी पहचान रखने वाले अरविंद जोशी का मुंबई के नानावटी अस्पताल में निधन हो गया.उनकी उम्र 84 वर्ष थी और उम्र संबंधी बीमारियों के चलते काफी लम्बे वक्त से अरविंद जोशी बीमार चल रहे थे.

आपको बतायें कि अरविंद जोशी ने कई हिट गुजराती फिल्मों में काम किया,मगर उनकी पहचान गुजराती नाटकों में अभिनय करने और गुजराती नाटकों के निर्देशक के तौर पर बनी.वहीं अगर हिंदी फिल्मों की बात की जाए तो अरविंद जोशी ने इत्तेफाक’, शोले,अपमान की आग, खरीदार, ठीकाना नाम’ जैसी कई हिंदी फिल्मों में सहायक कलाकार के तौर पर छोटी-छोटी भूमिकाएं भी निभाईं थीं.इसके अलावा उन्होंने कई हिंदी सीरियलों में भी काम करते हुए अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया था.

बॉलीवुड में दमदार विलेन का रोल निभाने वाले व फेमस एक्टर प्रेम चोपड़ा अरविंद जोशी के समधी हैं जिन्होंने बताया कि अरविंद एक बहुत ही नेकदिल इंसान थे.वे पिछले 2 हफ्तों से नानावटी अस्पताल में भर्ती थे.उम्र संबंधी तमाम बीमारियों से जुड़ी जटिलताओं की वजह उनकी तबीयत काफी खराब हो गयी थी और इसीलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था.गुजराती थिएटर में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा.

वहीं अरविंद जोशी का अंतिम संस्कार मुम्बई के विले पार्ले स्थित श्मशान भूमि में हिंदू रीति रिवाज के साथ किया गया.अरविंद जोशी अपने पीछे पत्नी,बेटे शरमन जोशी और बेटी मानसी जोशी रॉय को छोड़ गये हैं.शरमन जोशी बॉलीवुड के फेमस एक्टर हैं जिन्होंने थ्री इडियट फिल्म में आमिर खान के साथ अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लोगों के बीच में अपनी पहचान बनायी.वहीं शरमन जोशी की बहन मानसी जोशी भी टेलीविजन एक्टिंग की दुनिया का एक जाना-माना नाम है और वो एक्टर रोहित रॉय की पत्नी हैं.

Leave a Reply
View Comments