2020 में बॉलीवुड अभिनेता ने कमाए 356 करोड़ रूपये,अमीर लोगों कि लिस्ट में चुने गए अकेले भारतीय अभिनेता

My Bharat News - Article forbes

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार लोगों के बीच अक्सर सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं,फिल्मों से लेकर अपनी फिटनेस के लिए अक्षय कुमार जाने जाते हैं.हाल ही मे फोर्ब्स ने दुनिया के सबसे अमीर 100 लोगों की एक सूची जारी की,जिसमें अक्षय कुमार का नाम शामिल है.

My Bharat News - Article akshay
अक्षय कुमार

आपको बता दें कि फोर्ब्स की इस सूची में अक्षय कुमार का नाम 52वें स्थान पर है बताया जा रहा है कि साल 2020 में अक्षय ने 48.5 मिलियन डॉलर की कमाई की जो भारतीय रुपयों में करीब 356 करोड़ रूपये है.फोर्ब्स ने अगस्त 2020 में दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट जारी की थी जिसमें अक्षय कुमार चौथे स्थान पर थे. अक्षय इकलौते ऐसे भारतीय हैं जिनका नाम इस लिस्ट में शामिल हैं.

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार केवल फिल्मों से ही नहीं बल्कि अपनी इंकम के कई और भी जरिये बना रखे हैं.अक्षय के पास कई महंगे ब्रांड के एड्स है,जिनको करने के लिए वो काफी मोटी रकम वसूल करते हैं.साथ ही कई सारे सरकारी एड्स पर भी अक्षय कुमार ने अपना कब्जा बनाया हुआ है जिसके चलते वो इन एड्स में काफी पसंद भी किये जाते हैं.इसी के साथ अक्षय कुमार के कई और बिजनेस भी हैं जिनसे वो मोटी रकम कमाते हैं.

My Bharat News - Article ak
अक्षय कुमार,ट्वींकल खन्ना अपने बेटे के साथ

आईये जानते हैं उनके कुछ अन्य बिजनेस के बारे में

1- बेस्ट डील टीवी

बेस्ट डील टीवी एक हिंदी 24/7 शॉपिंग चैनल है जिसे साल 2015 में अक्षय कुमार के साथ ही राज कुंद्रा ने शुरू किया था. ये डीटीएच के साथ ही कई अन्य केबल प्लेटफॉर्म पर भी मुफ्त में देखा जा सकता है.

My Bharat News - Article best
बेस्ट डील टीवी प्रचार

2- हरी ओम एंटरटेंटमेंट- प्रोडक्शन हाउस

अक्षय कुमार ने हरी ओम एंटरटेन्मेंट प्रोडक्शन हाउस को लॉन्च किया था. फिल्म सिंह इज किंग से लेकर एयरलिफ्ट और रुस्तम भी  इसी प्रोडक्शन हाउस का हिस्सा रही हैं.

3- GOQii – इंवेस्टर

GOQii एक हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म है जिसकी शुरूआत पूर्व सीओ एंड इंडियागेम्स के फाउंडर ने की थी. साल 2014 में इसे भारत में लाया गया जिसका मुंबई में हेडक्वाटर है. इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक साल 2019 में अक्षय ने इस स्टार्ट-अप में बड़ा इंवेस्ट किया था.

My Bharat News - Article investors
अक्षय कुमार

4- Grazing Goat Pictures- प्रोडक्शन हाउस

Grazing Goat Pictures ये एक Production House कंपनी है जो अक्षय कुमार की खुद की है.साल 2011 में इसे लॉन्च किया गया था.अक्षय कुमार की फिल्म ‘OMG’ इसी प्रोडक्शन हाउस का हिस्सा है.

5- FAU-G- बैटल रॉयल गेम

पबजी के बैन होने के बाद अक्षय कुमार ने फौजी गेम का ऐलान किया था. जिसे लॉन्च करते हुए उन्होंने बताया था,कि फौजी गेम का 20 प्रतिशत भारत के वीर ट्रस्ट को डोनेट किया जायेगा.

My Bharat News - Article
फौजी गेम

6- Khalsa Warriors World Kabaddi League- स्पोर्ट टीम

अक्षय कुमार अपनी फिटनेस को लेकर लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रहने वाले अभिनेताओं में से हैं.ऐसे में ये बात बिल्कुल भी हैरान करने वाली नही होनी चाहिए कि करेगी कि उनकी एक टीम खेल में भी भाग लेती है.

7- Women’s Self Defense Centre–फाउंडर

अक्षय कुमार मार्शल आर्ट्स में ब्लैक बैल्ट हैं. महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जागरुकता और सेल्फ डिफेंस को लेकर वो अक्सर लोगों को प्रोत्साहित करते हुए दिखाई देते हैं. अक्षय कुमार ने विमेंस सेल्फ डिफेंस सेंटर की शुरूआत की हुई है जहां महिलाओं को मुफ्त में सेल्फ डिफेंस सिखाया जाता है.

My Bharat News - Article womens
वुमेन्स सेल्फ डिफेन्स

आपको बता दें कि, टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक अक्षय कुमार बॉलीवुड के इकलोते ऐसे अभिनेता हैं जो सबसे अधिक टैक्स चुकाते हैं. पिछले लगातार 6 सालो से अक्षय कुमार भारत सरकार को टैक्स के रुप में 19 करोड़ रुपये दे रहे हैं.