पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में पीएम नरेन्द्र मोदी की रैली में उमड़े जनसैलाब के बाद पार्टी ने अब असम राज्य की तरफ कूच कर दिया है.राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी की तरफ से अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट को जारी कर दिया गया है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ ही भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत 40 लोगों का नाम शामिल है.असम में 126 सीटों पर 27 मार्च से छह अप्रैल के बीच तीन चरणों में चुनाव होने हैं,जिसके नतीजे दो मई को आएंगे.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और स्मृति ईरानी के अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह और अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू भी असम में भाजपा उम्मीदवारों की जीत के लिए प्रचार करते नजर आएंगे. भाजपा उपाध्यक्ष और असम में पार्टी प्रभारी बैजयंत पांडा, चुनाव प्रभारी नरेंद्र सिंह तोमर और सह-प्रभारी जितेंद्र सिंह भी असम के लिए भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची में हैं.वहीं भोजपुरी अभिनेता और भाजपा नेता मनोज तिवारी और रवि किसान पर भी पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने की जिम्मेदारी होगी.

आपको बता दें कि असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने मंगलवार को माजुली सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया है. 126 सीटों वाली असम विधानसभा के लिए पहले चरण में 27 मार्च को 47 सीटों पर, दूसरे चरण में एक अप्रैल को 39 सीटों पर और शेष 40 सीटों पर तीसरे और अंतिम चरण में छह अप्रैल को मतदान होने हैं.

राज्य में भाजपा का दल असम गण परिषद और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल के साथ गठबंधन में है. एजीपी 26 सीटों पर और यूपीपीएल 8 सीटों पर राज्य में चुनाव लड़ेगी. बाकी 92 सीटों पर भाजपा अपने उम्मीदवार उतारेगी,इससे पहले भाजपा 70 प्रत्याशियों की अपनी पहली सूची जारी कर चुकी है. मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और मंत्री हेमंत विश्व सरमा अपनी मौजूदा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे,वहीं सरमा जालुकबाड़ी विधानसभा सीट से उम्मीदवार होंगे. पहली सूची में पार्टी में मौजूद 11 विधायकों को इस बार टिकट नहीं मिल सका है.

साल 2016 में, भाजपा ने असम में इतिहास रचा और 15 साल से सत्ता में काबिज कांग्रेस को शिकस्त देकर राज्य में पहली बार सरकार बनाई. भाजपा और उसके सहयोगी असम गण परिषद और बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट को 126 में से 86 सीटों पर जीत मिली थी.जिसमें से भाजपा को 60, एजीपी को 14 और बीपीएफ को 12 सीटें मिली थीं,वहीं कांग्रेस केवल इस चुनाव में 26 सीटें ही जीत सकी थी.
Leave a Reply
View Comments