लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आए बीजेपी विधायक गरीब बच्चों के पालन पोषण के साथ ही उठाया पढ़ाई का खर्चा

My Bharat News - Article WhatsApp Image 2021 03 18 at 13.20.38 1
लखीमपुर खीरी से बीजेपी विधायक गरीब बच्चों के लिए बने मसीहा

वैसे तो आम तौर पर विधायक का नाम सामने आते ही हमारे दिमाग में एक बाहुबली और दबंग का चेहरा सामने आ जाता है आमतौर पर विधायकों के गुडंई के किस्से आए दिन सामने आते रहते हैं.वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी विधायक है,जो अपने काम की वजह से लोगों के बीच मसीहा बनकर सामने आए है,इन्होंने एक बार फिर कुछ ऐसे काम किए है.जिससे विधायक की हर तरफ तरीफ हो रही है.

My Bharat News - Article WhatsApp Image 2021 03 18 at 13.20.38 2
लखीमपुर खीरी के पलिया से विधायक रोमी साहनी ने गरीब बच्चों की पढाई की उठाई जिम्मेदारी

हम बात कर रहे हैं लखीमपुर खीरी के पलिया से बीजेपी विधायक रोमी साहनी की,रोमी साहनी गरीबों यतीमों के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं.विधायक रोमी साहनी ने एक बार फिर चार छोटे छोटे गरीब बच्चों के पालन पोषण के अलावा उनकी पढ़ाई का खर्चा भी उठाने की जिम्मेदारी ली है जिसके बाद से विधायक रोमी  साहनी की हर तरफ तारीफ हो रही है.

My Bharat News - Article WhatsApp Image 2021 03 18 at 13.20.39 1
बीजेपी विधायक रोमी साहनी ने देवीपुर गांव के एक शख्स को जेल होने पर उसके चार बच्चों की पढ़ाई की ली है जिम्मेदारी

दरअसल जिले के मैलानी इलाके के देवीपुर गांव में एक शख्स ने किसी बात को लेकर अपनी पत्नी की हत्या कर उसे मौत के घाट उतार दिया था और हत्या के बाद खुद को पुलिस के हवाले कर दिया.आरोपी पति को जेल होने के बाद उनके चारों बच्चे बेसहारा हो गए.उनका बचपन कहीं खोता हुआ नजर आ रहा था वहीं इस बारे में खबर मिलते ही विधायक सोमी साहनी ने बच्चों से मुलाकात कर उनकी पढ़ाई लिखाई पालन पोषण की पूरी जिम्मेदारी ले ली है.

My Bharat News - Article WhatsApp Image 2021 03 18 at 13.20.38
गांव के लोगों का कहना है कि बीजेपी विधायक रोमी साहनी उनके लिए किसी मसीहा से नहीं हैं कम

विधायक रोमी साहनी का शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन वो गरीबों और यतीमों के लिए कुछ ना करते हो कभी किसी की बीमारी के लिए मदद के लिए आगे आना तो कभी किसी बेसहारा की पढ़ाई का जिम्मा उठाना तो कभी किसी के अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक मदद करना विधायक रोमी साहनी आए दिन अपने ऐसे ही कामों लिए आए दिन चर्चा में रहते हैं.

My Bharat News - Article WhatsApp Image 2021 03 18 at 13.20.40
विधायक रोमी साहनी ने इस तरह के काम को बताया अपना फर्ज

वहीं इस मामले में विधायक रोमी साहनी का कहना है कि ये उनका फर्ज है,उन्होने किसी पर कोई एहसान नहीं किया है.

My Bharat News - Article
विधायक रोमी साहनी ने इन चार बच्चों की पढ़ाई लिखाई की उठाई है जिम्मेदारी