उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव में बीजेपी ने कुलदीप सेंगर की पत्नी को उन्नाव से बनाया प्रत्याशी

My Bharat News - Article 1 5
बीजेपी ने कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी को बनाया जिला पंचायत का प्रत्याशी

उन्नाव के बहुचर्चित माखी कांड में दुष्कर्म और पीड़िता के पिता की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा झेल रहे बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के प्रति भारतीय जनता पार्टी का प्रेम एक बार फिर उमड़ते हुए दिखाई दिया है. दुष्कर्म में दोषी पाए जाने के बाद से भाजपा से निष्काषित कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष संगीता सेंगर को एक बार फिर से मैदान में उतारा है.

My Bharat News - Article 3 7
उन्नाव के फतेहपुर चौरासी से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लडेंगी संगीता सेंगर

बांगरमऊ से अलग-अलग पार्टी से चार बार विधायक रहे कुलदीप सेंगर की पत्नी उन्नाव के फतेहपुर चौरासी से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ेंगी. उनको टिकट देने के फैसले का उन्नाव में भाजपा के नेता दबे स्वर में विरोध भी कर रहे हैं.

My Bharat News - Article 2 6
बीजेपी यूपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने घोषित किया है प्रत्याशियों के नाम

आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को तीसरे चरण के जिला पंचायत के चुनाव के लिए प्रत्याशियों का नाम घोषित कर दिया है इस सूची में संगीता सेंगर का नाम देखने के बाद सभी हैरत में हैं. माना जाता रहा है कि बीजेपी परिवारवाद का विरोध करती है और पार्टी में बाहर से आए लोगो को तवज्जो दी जाती है ना कि पार्टी में परिवार के ही किसी सदस्य को उच्च पद पर आसीन कर दिया जाता है..

My Bharat News - Article 4 3
संगीता सिंह को उन्नाव के फतेहपुर चौरासी तृतीय से दिया गया है टिकट

,ऐसे में विवादित कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी को टिकट देकर बीजेपी ने विपक्ष को सवाल उठाने का  मौका दिया है.पार्टी ने संगीता को उन्नाव में जिला पंचायत सदस्य का प्रत्याशी बनाया है. संगीता सेंगर उन्नाव से पहले भी जिला पंचायत अध्यक्ष थीं. भाजपा ने उन्हें दोबारा टिकट दिया है.संगीता को उन्नाव के फतेहपुर चौरासी तृतीय से टिकट दिया गया है.

My Bharat News - Article 5 3
नवाबगंज के निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख अरूण सिंह औरास से होंगे बीजेपी के प्रत्याशी

भाजपा ने गुरुवार को उन्नाव के जिला पंचायत के 51 वार्डों के प्रत्याशियों की सूची जारी की है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने माखी कांड में सजायाफ्ता पूर्व विधायक कुलदीप सिंह की पत्नी संगीता सेंगर को भी प्रत्याशी बनाया है.संगीता सेंगर निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष हैं और फतेहपुर चौरासी तृतीय क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य के लिए प्रत्याशी होंगी,इसके साथ पूर्व जिलाध्यक्ष आनंद अवस्थी सरोसी प्रथम व नवाबगंज के निवर्तमान ब्लाक प्रमुख अरुण सिंह औरास से भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में होंगे.