बिग बॉस 14 में अश्लील हरकतें कर रहीं राखी सावंत के सपोर्ट में उतरें बिन्दू दारा सिंह

My Bharat News - Article
राखी सावंत

राखी सावंत ने जब से बिग बॉस 14 के घर में कदम रखा है तब से ही वो लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं.खुद को घर में बनाए रखने के लिए राखी सावंत इन दिनों अभिनव शुक्ला को टारगेट कर रही थीं.बिग बॉस 14 के बीते एपिसोड में राखी सावंत अभिनव शुक्ला को धमकी देती नजर आई थीं कि वो उनका पीछा कभी नहीं छोड़ेगीं.इस दौरान राखी सावंत ने अभिनव शुक्ला के शॉर्ट का स्टिंग भी खींच दिया था.जिसके बाद राखी सावंत और रुबीना दिलाइक के बीच जबरदस्त लड़ाई हो गई.

My Bharat News - Article 8पि7
ड्रामेबाज राखी सावंत

घर के सभी सदस्य राखी सावंत की इस हरकत को गलत बता रहे हैं.वहीं बिग बॉस 14 के घर के बाहर भी राखी सावंत ट्रोलिंग का शिकार हो रही हैं.लोग राखी सावंत की इस हरकत को अश्लील बता रहे हैं.वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनको राखी सावंत की कोई गलती नहीं नजर आ रही है.इन लोगों में सबसे पहला नाम आता है बिग बॉस के एक्स विनर रहे बिंदू दारा सिंह का जो कि राखी सावंत के सपोर्ट में उतर आए हैं.

My Bharat News - Article
बिंदू दारा सिंह

राखी सावंत के बारे में बात करते हुए बिंदू दारा सिंह ने कहा मैं बिग बॉस 14 नहीं देख रहा हूं.बिग बॉस 14 देखना मतलब खुद को सजा देने जैसा है.मैं कांटों के सिंहासन पर नहीं बैठ सकता.मैंने राखी सावंत की हरकत के बारे में सुना तो मैं डर गया.वाकई में ड्रामा क्वीन ने अभिनव शुक्ला के शॉर्ट की स्टिंग खींच दी थी,ये अच्छी बात नहीं है.

बिंदू दारा सिंह ने आगे कहा कि एक बार कैमरे के सामने आने के बाद राखी सावंत का रंग रूप बदल जाता है.वो पब्लिक अटेंशन पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है.वो यही सब बिग बॉस 14 के घर में भी कर रही है.इससे पता चलता है कि वो अपने काम को लेकर कितनी गंभीर रहती है.लोगों को राखी सावंत का यही अंदाज पसंद है.वो पागल है,वो एक सच्ची एंटरटेनर है.वो टीआरपी पाने के लिए कुछ भी कर सकती है.

My Bharat News - Article लरवु
बिग बॉस 14 को होस्ट करते हुए सलमान खान