Bigg Boss 15 से बाहर आने के बाद फैंस के सामने रोई देवोलीना भट्टाचार्जी, कहा- अस्पताल में हो सकती है भर्ती

My Bharat News - Article 2022 1image 14 08 539646331deollena ll

देवोलीना भट्टाचार्जी बिग बॉस 15 का हिस्सा थी ।बीते हफ्ते उनका इविक्शन हुआ था। उन्होंने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फैन्स के साथ लाइव चैट किया। देवोलीना ने इस दौरान बताया कि पोल टास्क में उनको इतनी चोट आई थी कि सर्जरी करवानी पड़ेगी। उन्हें एक दिन के लिए हॉस्पिटल में ऐडमिट रहना पड़ेगा। लाइव के दौरान वह रो पड़ीं। देवोलीना भट्टाचार्जी ने बताया कि उनकी हालत सीरियस है। याद दिलाते चलें कि यह वही टास्क था जब देवो ने पैंट्स में पेशाब कर दिया था। 

My Bharat News - Article download 24 6

गुरुवार को होना पड़ सकता है भर्ती  


बिग बॉस 15 के घर से बीते हफ्ते देवोलीना भट्टाचार्जी और अभिजीत बिचुकले बाहर हो चुके हैं। मंगलवार को देवो ने अपने फैन्स से लाइव चैट किया। इस दौरान देवोलीना ने बताया कि उन्हें सर्जरी करवानी पड़ेगी। यह बताते-बताते वह रो पड़ीं। देवोलीना ने लाइव में बताया, मेरी हेल्थ सीरियस है। 19 घंटा भारी पड़ गया। गिरना, चोट और डैमेज ज्यादा हो गया है। मुझे गुरुवार को सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती होना पड़ेगा। जीवन ऐसे ही चलता है। मुझे यकीन है, यह भी फाइट कर ही लूंगी। क्योंकि मैं एक फाइटर के तौर पर जानी जाती हूं।

My Bharat News - Article navbharat times 5

सिर्फ इतना ही नहीं देवोलीना ने ये भी कहा, मैं इससे लड़ रही हूं लेकिन चिंता हो रही है। मुझे बस आप लोगों की दुआएं चाहिए। मैं ऐडमिट होने से पहले आप लोगों से बात करना चाहती थी। देवोलीना ने बताया कि उनको नर्व डिकम्प्रेशन सर्जरी करवानी है और यह सीरियस है। उन्होंने कहा, टाइम खराब चल रहा है लेकिन इसमें भी कुछ अच्छी ही होगा।