भोजपुरी एक्टर पवन सिंह और नीलम गिरी के नए होली सॉन्ग ने यू ट्यूब पर मचाया धमाल

My Bharat News - Article 112 3
पवन सिंह और नीलम गिरी का ने भोजपुरी सॉन्ग ने मचाया धमाल

देशभर में होली के त्योहार मनाए जाने की तैयारियों के साथ ही इस बार कोरोना महामारी से भी इस त्योहार पर लोग निपटने की तैयारी में लगे हुए हैं.ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए इस बार देश में होली किस तरह से मनायी जाएगी साथ ही सरकार की ओर से कड़ें निर्देशों का पालन करते हुए लोग ये भी चाहेंगे कि वर्ष बर में एक बारक धूमधाम के मनाए जाने वाले इस रंगों के त्योहार में किसी भी तरह से कोई कमी न रह जाए..

वहीं भोजपुरी इंडस्ट्री में होली का त्यौहार का भी जश्न अभी से मनाया जाने लगा है. इस इंडस्ट्री के तमाम सिंगर्स अपने फैन्स के लिए एक से बढ़कर एक होली सॉन्ग लेकर आ रहे हैं. खेसारी लाल यादव और दिनेश लाल यादव समेत कई अन्य सिंगर्स के होली सॉन्ग यूट्यूब पर इन दिनों धमाल मचा रहे हैं.

My Bharat News - Article 1123
होली पर आए गाने को पवन सिंह ने गाया है खुद

अब पवन सिंह का नया होली सॉन्ग आया है. ये होली सॉन्ग बहुत कमाल है. इस होली सॉन्ग का नाम ‘लहंगवा लस लस करता’ है. इस गाने को खुद पवन सिंह ने गाया है. उनकी आवाज में ये गाना और भी शानदार लग रहा है. गाने में पवन सिंह और एक्ट्रेस नीलम गिरी की होली को ऑडियंस काफी पसंद कर रही हैं.

My Bharat News - Article 674
गाने के वीडियो डायरेक्टर है रवि पंडित

पवन सिंह और नीलम गिरी दोनों रोमांटिक अंदाज में होली खेल रहे हैं और एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगा रहे हैं. ये गाना आते ही सुपहरिट हो गया है. इस गाने के बोल काफी प्यारे हैं. इसके बोल अरुण बिहारी ने लिखे हैं, जबकि इसका म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया है. इसका म्यूजिक भी बहुत धांसू है. पवन सिंह के इस गाने को राहु और ऋत्विक ने कोरियाग्राफ किया है और इसके वीडियो डायरेक्टर रवि पंडित है.

My Bharat News - Article 3
गाने को यू ट्यूब पर अबतक मिल चुके हैं 7 करोड़ से ज्यादा व्यूज

लहंगवा लस लस करता’ होली सॉन्ग को पिछले महीने वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया गया था. इस महीने में ही पवन सिंह और नीलम गिरी के इस गाने को अबतक सात करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.