फेमस भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव जब भी कोई सॉन्ग रिलीज करते हैं सोशल मीडिया पर धमाल मच जाता है.एक्टर की फैन फॉलोइंग का ही ये कमाल है कि उनके द्वारा लाए गए गाने पर फैन्स जमकर थिरकने को मजबूर हो जाते हैं.सोशल मीडिया पर खेसारी लाल के गानों को अच्छा खासा रिस्पांस मिलता है जिससे उनके गानों पर मिलियन्स पर व्यूज आते हैं.

खेसारी लाल यादव ने फिर से एक बार अपना जलवा बिखेरते हुए एक भोजपुरी गाने को रिलीज कर दिया है.रिलीज हुआ गाना अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म लावारिस का अपनी तो जैसे तैसे का भोजपुरी वर्जन है.जिसे फैन्स की ओर से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.आपको बतायें कि खेसारी लाल यादव के इस गाने की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गाने को अभी तक 18 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.जबकि गाने को रिलीज हुए अभी कुछ ही घंटे हुए हैं.
आपको बता दें कि भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव के लिए ये पहला मौका है जब उन्होंने किसी बॉलीवुड सॉन्ग का भोजपुरी वर्जन गाया है.हालांकि गाने के बोल को पुराने गाने के बोलों से काफी अलग रखा गया है लेकिन गाने की पंच लाइन ‘अपनी तो जैसे तैसे’ ही रखा गया है.

खेसारी लाल यादव के इस गाने को सारेगामापा भोजपुरी यू ट्यूब चैनल के बैनर तले रिलीज किया गया है.बता दें कि खेसारी लाल यादव को पहली सफलता अपने भोजपुरी एल्बम ‘माल भेटाई मेला’ से मिली थी.साल 2012 में आई अपनी पहली फिल्म ‘साजन चले ससुराल’ से वो रातों-रात भोजपुरी फिल्म जगत के सितारे बन गए. अपनी गायकी में वे अपनी ठेठ देहाती भाषा का उपयोग करते हैं जिसके चलते खेसारी लाल यादव अपने फैंस के बीच काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं.

Leave a Reply
View Comments