भारत बॉयोटेक द्वारा निर्मित स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सीन जो कोरोना से जंग लड़ने में कारगर साबित हुई. देश भर में कोरोना टीकाकरण चल रहा है. वहीं इस बीच वैक्सीन निर्माता कंपनी भारत बॉयोटेक ने मंगलवार को कहा कि वो लंबे समय तक वैक्सीन की आपूर्ति 150 रूपए में नहीं कर पाएगी.

कंपनी का कहना है कि केंद्र सरकार के आपूर्ति शुल्क की वजह से निजी क्षेत्र में कीमत के ढांचे में बदलाव हो रहा है जिसके चलते कीमत में वृद्धि हो रही है. देश में निजी क्षेत्र में उपलब्ध अन्य कोविड टीकों की तुलना में कोवैक्सीन के लिए अधिक दर को उचित बताते हुए भारत बायोटेक ने कहा कि कम मात्रा में खरीद, वितरण में आने वाली अधिक लागत और खुदरा मुनाफे आदि इसके कई अन्य कारोबारी कारण है.

कंपनी ने कहा कि वो लंबे समय तक केंद्र सरकार को कोवैक्सीन को 150 रूपए प्रति डोज पर आपूर्ति नहीं कर पाएगी. कंपनी इस कीमत को वहन नहीं कर पाएगी. भारत बॉयोटेक ने कहा कि लागत निकालने के लिए निजी बाजार में वैक्सीन की कीमत बढ़ाना जरूरी है. कंपनी ने बताया की कोवैक्सीन के निर्माण के लिए उसने अब तक 500 करोड़ से अधिक का निवेश किया है.

कोवैक्सीन की खरीद के लिए मौजूदा समय में राज्य सरकारों को 400 रुपए प्रति डोज का भुगतान करना पड़ रहा था, जबकि कोविशिल्ड की एक डोज 300 रुपए थी. जबकि कई राज्यों ने मुफ्त टीकाकरण का एलान किया है. वहीं देश भर में 21 जून से टीकाकरण का खर्च केंद्र सरकार उठाएगी.

Leave a Reply
View Comments