हरिद्वार में होने वाले कुंभ के लिए तैयारियां जोरों पर हैं.इस बीच केंद्र सरकार ने कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं.केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से ये दिशा निर्देश जारी किये गए हैं. इसमें कहा गया है कि कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को अनिवार्य रूप से अपने साथ 72 घंटे पहले की कोविड- टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी.

जारी निर्देशों में बताया गया है कि कुंभ में होने वाली भीड़ के दौरान 6 फीट की सामाजिक दूरी, चेहरे पर मास्क पहनने, सैनिटाइजेशन सहित सभी प्रकार के कोविड प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य होगा.इस दौरान कोई प्रदर्शनी, मेला या प्रार्थना सभा का आयोजन नहीं होगा.दिशा-निर्देशों में 65 वर्ष से अधिक वृद्ध और 10 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों के अलावा गर्भवती महिलाओं और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को कुंभ मेले में आने से रोकने के लिए प्रदेश सरकार को पर्याप्त प्रचार करने को कहा गया है.

.कुंभ मेले में मेला प्रशासन को पर्याप्त एंबुलेंस की व्यवस्था करनी होगी और 1000 बिस्तर वाला अस्थाई अस्पताल बनाना होगा,जिसे बाद में 2000 बिस्तर तक का अस्पताल बनाया जाएगा. इसकी तैयारी भी करने रखने के लिए कहा गया है.

27 फरवरी से 30 अप्रैल तक चल सकता है महाकुंभ
निर्देशों में साफ किया गया है कि स्वास्थ्यकर्मी और वहां ड्यूटी करने वाले अन्य कर्मचारियों को टीकाकरण के बाद ही मेले में ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा.महाकुंभ मेले के आयोजन की संभावित तिथियां 27 फरवरी से 30 अप्रैल तक है.इस दौरान बड़े स्नान पर्वों जैसे 27 फरवरी को माघ पूर्णिमा, 11 मार्च को महाशिवरात्रि, 21 अपैल रामनवमी पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है.

Leave a Reply
View Comments